Dividend Stocks: प्राइवेट सेक्टर की जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस (ICICI Lombard General Insurance) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 2.3% घटकर 577 करोड़ रुपये रहा. इंश्योरेंस कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में नेट प्रॉफिट 591 करोड़ रुपये रहा था. जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे की घोषणा के साथ ही कंपनी निवेशकों को तोहफा दिया. 

आय बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने कहा कि हालांकि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 5,049 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,499 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- इस फूल की खेती कराएगी मालामाल, बाजार में जबरदस्त मांग

समीक्षाधीन तिमाही में नेट प्रीमियम आय बढ़कर 4,240 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 3,706 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च सितंबर, 2023 तिमाही में 4,452 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह 3,989 करोड़ रुपये रहा था.

50% अंतरिम डिविडेंड की घोषणा

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये फेस वैल्यू के शेयर पर 5 रुपये प्रति शेयर यानी 50% का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- Success Story: लोन लेकर लगाया मशरूम फार्म, अब सालाना ₹1 करोड़ का कारोबार, जानिए सफलता की कहानी

6 महीने में 30% से ज्यादा रिटर्न

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शेयर ने निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. 6 महीने में जनरल इंश्योरेंस का शेयर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard Share Price) 31 फीसदी चढ़ा है. एक महीने में रिटर्न 3 फीसदी रहा. वहीं, इस साल शेयर में 12 फीसदी की तेजी आई है. एक साल में यह 21 फीसदी उछला है.