ICICI Bank results: सितंबर तिमाही में प्रॉफिट में आया 37 फीसदी का उछाल, असेट क्वॉलिटी में भी आया सुधार
ICICI Bank results: आईसीआईसीआई बैंक ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. बैंक के नेट प्रॉफिट में 37 फीसदी का उछाल आया है. नेट इंटरेस्ट इनकम में 26.5 फीसदी का उछाल आया है. बैंक के असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है.
ICICI Bank results: दूसरी तिमाही के लिए ICICI Bank ने रिजल्ट का ऐलान किया है. देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के प्रॉफिट में 37 फीसदी का सालाना उछाल आया. नेट इंटरेस्ट इनकम में 26.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बैंक के बैड लोन में भी अच्छी गिरावट दर्ज की गई है. सितंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 7558 करोड़ रहा जो सितंबर 2021 में 5511 करोड़ रहा था. नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 14787 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जो एक साल पहले 11690 करोड़ रही थी.
ओवरऑल लोन में 23 फीसदी की तेजी
बैंक के ओवरऑल लोन पोर्टफोलियो में 23 फीसदी की तेजी आई है. डिपॉजिट्स में 12 फीसदी का उछाल आया है. बैंक का कुल डिपॉजिट्स 10.9 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. रिटेल लोन सेगमेंट में सालाना आधार पर 25 फीसदी का उछाल आया है. टोटल लोन बुक में रिटेल लोन का योगदान 54 फीसदी है. बिजनेस बैंकिंग में सालाना आधार पर 44 फीसदी का उछाल आया है.
असेट क्वॉलिटी में आया है सुधार
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
बैंक के असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए में 22 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई है और यह 3.19 फीसदी है. नेट एनपीए में भी गिरावट आई है और यह 0.61 फीसदी पर है. दूसरी तिमाही में बैंक ने 1103 करोड़ का लोन राइट ऑफ किया है. प्रोविजनिंग 1644 करोड़ का रहा और इसमें सालाना आधार पर 39 फीसदी की गिरावट आई है.
एडवांस 9.38 लाख करोड़, डिपॉजिट्स 10.9 लाख करोड़
सितंबर तिमाही के अंत में बैंक का टोटल ए़डवांस 23 फीसदी के उछाल के साथ 9.38 लाख करोड़ रुपए रहा. रिटेल लोन में 25 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. डिपॉजिट्स 10.9 लाख करोड़ रहा. सालाना आधार पर इसमें 12 फीसदी की तेजी आई है. करेंट अकाउंट एंड सेविंग अकाउंट डिपॉजिट यानी CASA रेशियो में 16 फीसदी का उछाल आया है. टर्म डिपॉजिट्स में 11 फीसदी की तेजी आई है और यह 5.82 लाख करोड़ रहा.
02:08 PM IST