ICICI बैंक की खास पहल! अब एक Digital Ecosystem में मिलेंगी सभी सर्विसेस
ICICI Bank digital ecosystem for MSMEs: इंडस्ट्री के सबसे पहले सॉल्यूशंस प्रदान करने वाले इस इकोसिस्टम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें दूसरे बैंकों के ग्राहकों को भी सेवाएं प्रदान की जाती हैं.
ICICI Bank Digital Ecosystem: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एमएसएमई (MSME) के लिए भारत का पहला कॉम्प्रिहेंसिव ओपन-फॉर-ऑल डिजिटल इकोसिस्टम लॉन्च किया है. अन्य बैंकों के ग्राहकों सहित एमएसएमई कई सेवाओं को हासिल कर सकते हैं. यानी की कोई भी MSME हासिल कर सकता है और ओवरड्राफ्ट की तत्काल मंजूरी पा सकता है. बता दें वीडियो KYC के माध्यम से पूरी तरह से डिजिटल और तत्काल करंट अकाउंट खोलने की पेशकश है.
एक ही जगह पर सारे काम होंगे पूरे
बता दें डिजिटल इकोसिस्टम में एक ही जगह पर बैंकिंग और मूल्य वर्धित सेवाओं की पूरी रेंज मिलती है. इकोसिस्टम के तीन प्रमुख स्तंभ हैं. पहला- मौजूदा ग्राहकों के लिए बढ़ी हुई बैंकिंग सेवाएं, दूसरा- ऐसे MSME के लिए बैंकिंग सेवाओं का एक गुलदस्ता, जो अन्य बैंकों के ग्राहक हैं और तीसरा सभी के लिए मूल्य वर्धित सेवाओं की एक पूरी रेंज.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरे बैंकों के ग्राहकों को भी मिलेगी सुविधा
इंडस्ट्री के सबसे पहले सॉल्यूशंस प्रदान करने वाले इस इकोसिस्टम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें दूसरे बैंकों के ग्राहकों को भी सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जबकि आम तौर पर बैंक केवल अपने ग्राहकों को ही सेवाएं उपलब्ध कराते हैं.
व्यवसायों के लिए पेश हुआ सुपर ऐप ‘इंस्टाबिज़’
बैंक के ऐप ‘इंस्टाबिज़’ के नए संस्करण को डाउनलोड करते हुए कोई भी व्यक्ति ICICI बैंक के डिजिटल समाधानों का फायदा उठा सकता है. व्यवसायों के लिए एक सुपर ऐप ‘इंस्टाबिज़’ को गूगल प्लेस्टोर या एपल ऐप स्टोर के अलावा बैंक के कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग (सीआईबी) प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है.
MSME के लिए बढ़ाना चाहते हैं ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’
कॉम्प्रिहेंसिव, ओपन-फॉर-ऑल डिजिटल इकोसिस्टम की लॉन्चिंग के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ICICI बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अनूप बागची ने कहा, ‘ICICI बैंक में हम हमेशा मानते हैं कि MSME सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मेरूदंड के समान महत्वपूर्ण हैं. MSME के लिए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ाना और उनके विकास में भागीदार बनना हमारी फिलॉस्फी भी रही है.
ऐसी जानकरी है की MSME टैक्नोलॉजी से होने वाले फायदों को समझते हैं. वो अपने बिजनेस करने के तरीके को आसान बनाने के लिए डिजिटल समाधान अपनाने के लिए इंट्रस्टेड हैं, ताकि वो विकास पर ज्यादा ध्यान फोकस कर सकें.
MSME को भी एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है, जो उनकी सभी जरूरतों को पूरा करता हो. इसके अलावा, हम मानते हैं कि हमारे प्रोडक्ट्स और सेवाओं का फायदा केवल हमारे ग्राहकों तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, जो दूसरों के साथ बैंकिंग करते हैं, उनके पास भी उन्हें एक्सपीरियंस करने का ऑप्शन होना चाहिए.
06:22 PM IST