Hyundai battery electric vehicle platform: कोरियाई ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर Hyundai भारत में बड़े निवेश की तैयारी में एक नया कदम बढ़ाया है. भारतीय यूनिट ह्युंदै मोटर इंडिया ने कहा है कि वह अपने आगामी मॉडल Ioniq 5 के साथ देश में अपना ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पेश करेगी, जिसे अगले साल जनवरी में ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, Ioniq 5 इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित देश में कंपनी का पहला मॉडल होगा.

उन्नत बैटरी Electric Vehicle हो सकेगी उपलब्ध

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, ह्युंदै मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ अनसू किम ने एक बयान में कहा कि भारत में ई-जीएमपी (E-GMP)की शुरुआत के साथ, हम ग्राहकों को उन्नत बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल  उपलब्ध करने में सक्षम होंगे, जो मॉड्यूलर, स्केलेबल और बहुमुखी प्लेटफॉर्म से हासिल होते हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य में बदलाव लाने के लिए संकल्पित और इंजीनियर, ई-जीएमपी भारत (Hyundai E-GMP India) में नए युग के ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की एक नई लीग की शुरुआत करेगा.

4,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना 

ह्युंदै मोटर फिलहाल भारत में घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक मॉडल - ह्युंदै कोना इलेक्ट्रिक बेचती है. पिछले साल, दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख ने 2028 तक भारत में छह इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना की घोषणा की थी. Hyundai के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Hyundai battery electric vehicle platform के कस्टमर्स के लिए चार्जिंग की सुविधा आसान करने की कोशिश के तहत इसी साल ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए टाटा पावर (Tata Power) से करार किया. इससे कस्टमर्स को कई नए लोकेशन पर भी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा देने की तैयारी है. 

Hyundai कई मॉडल की करती है भारत में बिक्री

कंपनी भारत में फिलहाल SANTRO, GRAND i10 NIOS, All New i20, i20 N Line, AURA, VENUE, New VERNA, All New CRETA, ALCAZAR, New TUCSON और KONA Electric कार की बिक्री करती है. दोनों कंपनियों (Hyundai Tata Power) के इस पार्टनरशिप का फायदा आने वाले दिनों में देशभर में कंपनी के ईवी कस्टमर (Hyundai EV-charging) को मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें