लिस्टिंग के बाद Hyundai Motor India का पहला रिजल्ट, जानें Q2 में कैसी रही परफॉर्मेंस
Hyundai Motor India Q2 Results: हुंदै मोटर ने लिस्टिंग के बाद पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है जो कमजोर रहा. कंपनी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 16 फीसदी घटकर 1,375 करोड़ रुपए रहा.
Hyundai Motor India Q2 Results: लिस्टिंग के बंद हुंदै मोटर इंडिया ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 16 फीसदी घटकर 1,375 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कमजोर बाजार धारणा और भू-राजनीतिक कारकों के कारण उसका मुनाफा गिरा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,628 करोड़ रुपए रहा था. यह शेयर 1820 रुपए पर बंद हुआ.
Q2 में कुल 191939 वाहन बेचे गए
Hyundai Motor India ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय 17,260 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 18,660 करोड़ रुपए थी. कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान उसने कुल 1,91,939 यात्री वाहन बेचे हैं. घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 1,49,639 वाहन रही. इसमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) खंड का बड़ा योगदान है. कंपनी ने 42,300 यात्री वाहनों का निर्यात भी किया है.
Creta EV को लेकर है अग्रेसिव प्लान
Hyundai Motor India के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने कहा, “बाजार में सुस्त गतिविधियों के बावजूद हमने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में लाभप्रदता को सफलतापूर्वक बनाए रखा है, जिसका मुख्य कारण हमारे सक्रिय और निरंतर लागत नियंत्रण उपाय हैं.” उन्होंने कहा, “हम आने वाले महीनों में क्रेटा ईवी को बड़े पैमाने पर बाजार में उतारेंगे और हमें उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ा परिवर्तन लाएगी.”