होम एप्लायंसेज (Home Appliances) बनाने वाली कंपनियों को उम्मीद है कि सर्दियों के इस मौसम में गीजर और रूम हीटर जैसे ‘हीटिंग प्रोडक्ट्स’ की बिक्री में होने वाली बढ़ोतरी डबल डिजिट में रहेगी. इन कंपनियों का कहना है कि सर्दियों में हीटिंग प्रोडक्ट्स की मांग के लिए वे अपने प्रोडक्शन कैपेबिलिटी को बढ़ा भी रहे हैं. कंपनियां इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) इनेबल्ड गीजर, टैंकलेस वॉटर हीटर और तेल से भरे रेडिएटर वाले महंगे रूम हीटर की पेशकश कर रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (CGCEL) का अनुमान है कि पिछले साल की तुलना में इस बार वॉटर हीटर, जिनमें तुरंत पानी गर्म हो जाता है और वे गीजर जिनमें गर्म पानी जमा किया जा सकता है, ऐसे प्रोडक्ट्स की बिक्री 20 प्रतिशत ज्यादा रह सकती है.

पिछले साल के मुकाबले इस साल 70 फीसदी ज्यादा हो सकती है बिक्री

CGCEL के उपाध्यक्ष (एप्लायंसेज) आनंद कुमार एन ने कहा, ‘‘रूम हीटर की बिक्री पिछले साल की तुलना में 70 प्रतिशत ज्यादा रह सकती है.’’ उनकी कंपनी ने 7 नए मॉडल बाजार में उतारे हैं. उद्योग संगठन उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उपकरण विनिर्माता संघ (CEAMA) के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा कि इस साल वॉटर हीटर के बाजार का साइज 42.5 लाख यूनिट्स रहने का अनुमान है जो पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा होगा. उन्होंने कहा कि रूम हीटर का बाजार 40 लाख यूनिट्स का है और इसकी बिक्री में बढ़ोतरी सर्दी पर निर्भर करेगी.

सर्दियों पर निर्भर होगी हीटिंग प्रोडक्ट्स की डिमांड

बजाज इलेक्ट्रिकल्स कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बिजनेस में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर रवींद्र सिंह नेगी ने कहा, ‘‘इस बिजनेस में बढ़ोतरी तो सर्दियों पर निर्भर करेगी. सर्दी तेज पड़ेगी तो मांग बढ़ेगी. हम प्रोडक्शन की प्लानिंग पहले से बना लेते हैं ताकि किल्लत का सामना न करना पड़े.’’ हिंडवेयर होम इनोवेशन की बीते दो साल की तुलना में इस कैटेगरी में डबल डिजिट की बढ़ोतरी देखी है. इस साल कंपनी ने वॉटर हीटर और रूम हीटर कैटेगरी में 20 मॉडल उतारे हैं.

हिंडवेयर को बिक्री में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद

हिंडवेयर होम इनोवेशन के डायरेक्टर और सीईओ राकेश कौल ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में बिक्री में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही है. उम्मीद है कि मार्च 2023 तक और 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल होगी और चालू वित्त वर्ष के अंत तक वैल्यू के हिसाब से कुल बढ़ोतरी 25 प्रतिशत से ज्यादा रहेगी.’’

पीटीआई इनपुट्स के साथ