HUDCO gets Navratna status: सरकारी फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशन हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) को  'नवरत्‍न' का दर्जा मिला है. HUDCO ने गुरुवार (18 अप्रैल) को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. सरकार की मंजूरी के बाद HUDCO 'नवरत्‍न' सेंट्रल पब्लिक सेक्‍टर एंटरप्राइस (CPSE) हो गई है. तीसरी तिमाही (Q3FY24) में हडको का स्‍टैंडअलोन प्रॉफिट 519.19 करोड़ रुपये था. जबकि रेवेन्‍यू 2,012.66 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'नवरत्‍न' कंपनियों की लिस्‍ट में भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, हिंस्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड, नेशनल एल्‍युमीनियम कंपनी लिमिटेड, एनबीसीसी, एनएमडीसी, रेल विकास निगम लिमिटेड, राष्‍ट्रीय इस्‍पात निगम लिमिटेड, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी विदेश जैसी कंपनियां शामिल हैं.  

बता दें, नवरत्‍न बनने के लिए कंपनी का पहले मिनीरत्‍न स्‍टेटस होना चाहिए. साथ ही इनके बोर्ड में चार स्‍वतंत्र निदेशक होने भी जरूरी है. इसके अलावा कंपनी को नेट वर्थ, नेट प्रॉफिट, कुल उत्‍पादन लागत, मैनपावर लागत, सर्विस लागत, PBDIT जैसे कई मानकों में 100 में से 60 अंक हासिल करना जरूरी होता है. 

HUDCO: 6 महीने में 150% रिटर्न 

हडको का शेयर निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है. बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न 145 फीसदी रहा है. यानी, 6 महीने में 1 लाख रुपये की वैल्‍यू आज की तारीख में 2.45 लाख से ज्‍यादा हो गई है. जबकि बीते एक साल में यह शेयर 325 फीसदी का बंपर रिटर्न दे चुका है. बीते एक हफ्ते में स्‍टॉक में करीब 6 फीसदी का करेक्‍शन देखने को मिला है. 18 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 192.75 पर बंद हुआ. शुक्रवार (19 अप्रैल) को हडको के शेयर में तेजी देखने का मिली. स्‍टॉक सेशन में करीब 2 फीसदी तक उछल गया.