बाजार बंद होने के बाद इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी HPL Electric ने नए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. कंपनी को अपने रेग्युलर कस्टमर से 144 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर स्मार्ट मीटर और पुराने इलेक्ट्रिक मीटर को  लेकर है. यह शेयर साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ 599 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2 साल में करीब 700% का तोड़फोड़ रिटर्न दिया है.

HPL Electric Order Book

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HPL Electric इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर है.  यह कंपनी मीटर सॉल्यूशन,  वायर एंड केबल,  स्विच गियर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. एक समय में यह बिजली मीटर और LED लैम्प की मार्केट लीडर थी.  जून तिमाही के रिजल्ट के साथ में कंपनी ने बताया था कि उसका ऑर्डर बुक करीब 3700 करोड़ रुपए का है. इसमें 95% से अधिक ऑर्डर इलेक्ट्रिक मीटर सॉल्यूशन को लेकर है.

HPL Electric Share Price History

HPL Electric एक मल्टीबैगर स्टॉक है. गुरुवार को यह शेयर 599 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 22 अगस्त को स्टॉक ने 695 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था. 52 हफ्तों को निचला स्तर 175 रुपए का है जो इसने 26 अक्टूबर को बनाया था. इस स्टॉक ने तीन महीने में 35 फीसदी, इस साल अब तक  120 फीसदी, एक साल में 175 फीसदी और दो साल में  700 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है.