HPCL Q3 Results: बाजार की गिरावट में PSU कंपनी ने किया खुश, 150% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी तय
HPCL Q3 Results: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने भी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर घटा है. यह 5118 करोड़ रुपए से घटकर 529 करोड़ रुपए हो गया है.
HPCL Q3 Results: शेयर बाजार में बजट से पहले तगड़ा करेक्शन देखने को मिल रहा. लेकिन नतीजों के दम पर स्टॉक एक्शन है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने भी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर घटा है. यह 5118 करोड़ रुपए से घटकर 529 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि, कमजोर नतीजों के बावजूद शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकारी कंपनी Q3 के लिए डिविडेंड को मंजूरी दी है.
PSU कंपनी ने किया खुश
एक्सचेंज फाइलिंग में HPCL ने बताया कि बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 150% डिविडेंड को मंजूरी दी. इसके तहत निवेशकों को प्रति शेयर 15 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देगी. डिविडेंड के लिए बोर्ड ने रिकॉर्ड डेट भी फिक्स किया है, जोकि 7 फरवरी, 2024 है. शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड की रकम 23 फरवरी या फिर उससे पहले भुगतान की जाएगी.
कैसे रहे Q3 नतीजे?
बाजार को दी जानकारी में HPCL ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर अवधि में कुल आय 1.11 लाख करोड़ रुपए रही. जबकि अनुमान 97261 करोड़ रुपए की थी. पिछली तिमाही में कुल आय 95701 करोड़ रुपए रही थी. दिसंबर तिमाही में कामकाजी मुनाफा भी घटा है. Q3 में 2164 करोड़ रुपए रहा, जोकि सितंबर तिमाही में 8216 करोड़ रुपए था.
कमजोर नतीजों से स्टॉक फिसला
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
दिसंबर तिमाही में HPCL के कमजोर नतीजों का असर स्टॉक पर भी देखने को मिल रहा. BSE पर शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 419 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है. हालांकि, पिछले 6 महीने में शेयर 40 फीसदी से ज्यादा उछला. सालभर में स्टॉक का भाव 70 फीसदी तक उछला है.
02:06 PM IST