बाजार बंद होने के बाद लोन देने वाली कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, 34 फीसदी बढ़ा मुनाफा, एक साल में दिया 35 फीसदी रिटर्न
Home First Finance: किफायती घरों के लिए होम लोन देने वाली कंपनी होमफर्स्ट फाइनेंस ने बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जानिए क्या रहे कंपनी के नतीजे.
Home First Finance: किफायती आवास के लिए होम लोन उपलब्ध कराने वाली कंपनी होमफर्स्ट फाइनेंस ने बाजार बंद होने के बाद तीसरी तीमाही के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 34.2 प्रतिशत बढ़कर 79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कर्ज की अधिक मांग और कुल आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. गुरुवार को बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर में 25 अंक या 2.59 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ था.
Home First Finance: लोन डिस्ट्रीब्यूशन 29 फीसदी बढ़ा, कर्ज में आया 33.5 फीसदी का उछाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग में कंपनी ने बयान में कहा कि दिसंबर तिमाही में उसका लोन डिस्ट्रीब्यूशन 29 प्रतिशत बढ़कर 1,007 करोड़ रुपये हो गया. इससे उसका कुल कर्ज 33.5 प्रतिशत बढ़कर 9,014 करोड़ रुपये हो गया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 46.4 प्रतिशत बढ़कर 301 करोड़ रुपये हो गई. होमफर्स्ट फाइनेंस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीईओ) मनोज विश्वनाथन ने कहा कि कम शुद्ध ब्याज मार्जिन कमाने के बावजूद हमने ऊंचा मुनाफा अर्जित किया है.
Home First Finance: ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेंट्स घटकर रह गया 1.7 फीसदी, कर्मचारियों के लिए जारी हुई ESOPs
सीईओ के मुताबिक तिमाही के दौरान कुल ऋण पर कंपनी की ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) 0.1 प्रतिशत घटकर 1.7 प्रतिशत रह गईं है. नतीजे जारी होने के साथ-साथ कंपनी ने अपने कर्मचारी के लिए ESOPs जारी करने की घोषणा भी की है. कंपनी ने ESOP के तहत 1,35,349 इक्विटी शेयर जारी करेगी. कंपनी ने कहा है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, डिजिटल को तेजी से अपनाया जा रहा है. दिसंबर'23 तक हमारे 94% ग्राहक हमारे ऐप पर रजिस्टर्ड हैं. Q3FY24 में लॉगिन 54% था.
होम फर्स्ट के शेयरों ने पिछले एक साल निवेशकों को 35.28 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. यही नहीं, पिछले एक साल में शेयर में 258.20 अंकों का उछाल आया है.