Hindustan Zinc Limited, Special Dividend: वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) चालू वित्त वर्ष में अपने शेयरधारकों को 8,000 करोड़ रुपये का विशेष लाभांश भुगतान करने की योजना बना रही है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि HZL के निदेशक मंडल की मंगलवार को बैठक हो सकती है, जिसमें चालू वित्त वर्ष के लिए स्पेशल डिविडेंड भुगतान पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा. 

Hindustan Zinc Limited, Dividend: केंद्र सरकार को मिलेगा स्पेशल डिविडेंड का लगभग 30 फीसदी हिस्सा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के एक सूत्र ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'स्पेशल डिविडेंड से लगभग 30 प्रतिशत या 2,400 करोड़ रुपये केंद्र को मिलेंगे, जो वित्त वर्ष के लिए उसके गैर-कर राजस्व में योगदान देगा.” यह कदम राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा 10,383 करोड़ रुपये के सामान्य रिजर्व को अपनी प्रतिधारित आय में स्थानांतरित करने की मंजूरी के बाद उठाया गया है. 

Hindustan Zinc Limited, Dividend: केंद्र सरकार को मिलेगा स्पेशल डिविडेंड का लगभग 30 फीसदी हिस्सा

HZL का यह स्पेशल डिविडेंड, हर साल दिए जाने वाले लगभग 6,000 करोड़ रुपये के नियमित डिविडेंड के अतिरिक्त होगा. सरकार के अलावा, इससे प्रमोटर्स वेदांता लिमिटेड को भी लाभ होगा, जिसके पास एचजेडएल में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है, और उसे लगभग 5,100 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे, जिसका उपयोग वह अपने बही-खाते को और बेहतर बनाने के लिए कर सकता है.

बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का शेयर 1.31 फीसदी या 7.60 अंक गिरकर  572.95 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.69 फीसदी या चार अंक के करेक्शन के साथ 576 रुपए पर बंद हुआ है. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का 52 वीक हाई 807.70 रुपए और 52 वीक लो 284.60 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 82.92 फीसदी और एक साल में 83.32 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2.42 लाख करोड़ रुपए है.