महंगाई के आंकड़े भले ही लगातार गिरावट दिखा रहे हों, लेकिन देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर (Hindustan unilever) ने अपने उत्पादों की कीमतों को बढ़ा दिया है. इसके बाद गोरा बनाने का दावा करने वाली क्रीम फेयर एंड लवली (fair & lovely), देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला साबुन लाइफब्वाय (lifebuoy) और लिप्टन टी (lipton tea) महंगी हो गई है. सूत्रों के मुताबिक महंगाई का सबसे अधिक असर लाइफब्वाय पर हुआ है, जिसकी कीमतों में करीब 21.7 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने लक्स साबुन की कीमत में 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदुस्तान यूनीलीवर ने फेयरनेस क्रीम फेयर एंड लवली के दाम में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि की है. इसके अलावा डिटर्जेंट की कीमतें भी 5.4 प्रतिशत बढ़ाई गई हैं. कंपनी के ताजा फैसले के बाद सर्दियों में चाय की महंगी पड़ेगी क्योंकि लिप्टन टी के दाम 15 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. इससे पहले एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों डाबर इंडिया और आईटीसी ने भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई हैं. 

कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के चलते पिछली कुछ तिमाहियों से एफएमसीजी कंपनियों के मार्जिन पर दबाव दिख रहा था. हालांकि बीते दिनों कच्चे तेल की कीमतों में कमी और रुपये में आई तेजी के चलते उन्हें कुछ राहत मिली. कई सेग्मेंट में बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद से तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने के कारण एफएमसीजी कंपनियां कीमतें नहीं बढ़ा पा रही थीं. हालांकि अब माना जा रहा है कि पतंजलि आयुर्वेद की रफ्तार में ठहराव आने के बाद इन कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है.