Hindustan Copper Limited Q1 Results: मिनिरत्न पब्लिक सेक्टर कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक हो गया है. मिनिरत्न पीएसयू ने शेयर बाजार को दी जानकारी में ये बात की है. इसके अलावा आय के मोर्चे पर भी कंपनी के लिए अच्छी खबर आई है और इसमें 33 फीसदी उछाल दर्ज किया है. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खान मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में संचालित होती है. कंपनी के पास कॉपर कंसंट्रेट, कॉपर कैथोड, निरंतर-कास्ट कॉपर रॉड और सब-प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन और मार्केटिंग की सुविधाएं हैं.  

47.29 करोड़ रुपए से बढ़कर 113.40 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HCL ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 47.29 करोड़ रुपए से बढ़कर 113.40 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा जून तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय बढ़कर 500.44 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 384.73 करोड़ रुपये थी.  हालांकि, तिमाही आधार पर नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों में गिरावट दर्ज की गई है. FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 124 करोड़ रुपए और आय 565 करोड़ रुपए थी.

कामकाजी मुनाफे में हुई बढ़ोतरी, मार्जिन में भी हुआ इजाफा

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक जून तिमाही में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 188.3 करोड़ रुपए था. एक साल पहले समान अवधि में ये 83.2 करोड़ रुपए था. पहली तिमाही में कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 22.4 फीसदी से बढ़कर 38.2 फीसदी हो गया है. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने पहले कहा था कि चालू वित्तवर्ष में उसके 350 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय लक्ष्य को पार करने की संभावना है.

गिरावट के साथ बंद हुआ हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का शेयर, सालभर में दिया 98.69 फीसदी रिटर्न 

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेंड का शेयर BSE पर 0.20 फीसदी या 0.60 अंकों की गिरावट के साथ 302.70 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 0.12 फीसदी या 0.35 अंकों की गिरावट के साथ 302.80 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 415.80 रुपए और 52 वीक लो 135.10 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 25.67 फीसदी और एक साल में 98.69 फीसदी रिटर्न दिया है. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का मार्केट शेयर 29.26 हजार करोड़ रुपए है.