सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) के लिए अच्छी खबर है. सूत्रों के हवाले से खबर है के आने वाले कुछ समय में भारत-अर्जेंटीना के बीच डिफेंस डील हो सकती है. इस डील के तहत अर्जेंटीना हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से 15 तेजस फाइट जेट खरीद सकता है. अगर यह डील पूरी होती है तो 8600 करोड़ रुपए  का ऑर्डर कंपनी को मिलेगा. इसका फायदा आने वाले समय में शेयर होल्डर्स को मिलेगा. डिफेंस सेक्टर का यह मल्टीबैगर स्टॉक (Hindustan Aeronautics Share Price) है.

Hindustan Aeronautics

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 जुलाई को अर्जेंटीना के डिफेंस मिनिस्टर भारत आ रहे हैं. उनकी मुलाकात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से होगी. डिफेंस एयर-शो के दौरान अर्जेंटीना की एक कंपनी ने HAL के साथ 15 फाइटर जेट खरीदने को लेकर डील की थी. जानकारी ये भी है कि अर्जेंटीना हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) से लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर भी खरीद सकता है. यह डील करीब 8600 करोड़ रुपए की हो सकती है.

Tejas Mk-1A 

फरवरी 2023 में पेरिस में एयर-शो हुआ था. इसमें भारत की तरफ से Tejas Mk-1A को प्रदर्शित किया गया था. इसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स करती है. उस समय अर्जेंटीना और इजिप्ट, दोनों देशों ने इस फाइटर जेट को लेकर इंटरेस्ट दिखाया था. खबर आई थी कि इजिप्ट 20 तेजस फाइटर जेट और अर्जेंटीना 15 फाइटर जेट खरीदना चाहता है. फिलहाल इस खबर को लेकर जी बिजनेस के ईमेल का हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की तरफ से किसी तरह का जवाब नहीं मिला है.

Hindustan Aeronautics Shares

एक्सपर्ट का कहना है कि डिफेंस कंपनी (Hindustan Aeronautics Shares) के लिए यह अच्छी खबर है. अभी भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. वर्तमान स्तर से 30-40 फीसदी तक उछाल संभव है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 3837 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 3950 रुपए और लो 1720 रुपए है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 2 फीसदी, एक महीने में 3.26 फीसदी, तीन महीने में करीब 37 फीसदी, इस साल अब तक 52 फीसदी, एक साल में 122 फीसदी और तीन साल में 325 फीसदी का बंपर उछाल आया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें