HAL के लिए बड़ी खबर, 15 फाइटर जेट की डील संभव; सोमवार को निवेशकों को मिल सकती है खुशखबरी
Hindustan Aeronautics के लिए सोमवार का दिन अहम है. अर्जेंटीना के विदेश मंत्री 17 जुलाई को भारत आ रहे हैं. उस दिन 15 तेजस फाइटर जेट को लेकर डील संभव है. कंपनी के शेयर होल्डर्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी होगी.
सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) के लिए अच्छी खबर है. सूत्रों के हवाले से खबर है के आने वाले कुछ समय में भारत-अर्जेंटीना के बीच डिफेंस डील हो सकती है. इस डील के तहत अर्जेंटीना हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से 15 तेजस फाइट जेट खरीद सकता है. अगर यह डील पूरी होती है तो 8600 करोड़ रुपए का ऑर्डर कंपनी को मिलेगा. इसका फायदा आने वाले समय में शेयर होल्डर्स को मिलेगा. डिफेंस सेक्टर का यह मल्टीबैगर स्टॉक (Hindustan Aeronautics Share Price) है.
Hindustan Aeronautics
17 जुलाई को अर्जेंटीना के डिफेंस मिनिस्टर भारत आ रहे हैं. उनकी मुलाकात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से होगी. डिफेंस एयर-शो के दौरान अर्जेंटीना की एक कंपनी ने HAL के साथ 15 फाइटर जेट खरीदने को लेकर डील की थी. जानकारी ये भी है कि अर्जेंटीना हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) से लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर भी खरीद सकता है. यह डील करीब 8600 करोड़ रुपए की हो सकती है.
#HAL के लिए बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 14, 2023
🔸भारत-अर्जेंटीना के बीच डिफेंस डील होने की उम्मीद
🔸अर्जेंटीना के साथ 15 HAL तेजस फाइटर जेट की डील संभव
-सूत्रों के हवाले से खबर@AnuveshRath #TejasFighterJet #Argentina #DefenceDeal pic.twitter.com/IN9WV1hONQ
Tejas Mk-1A
फरवरी 2023 में पेरिस में एयर-शो हुआ था. इसमें भारत की तरफ से Tejas Mk-1A को प्रदर्शित किया गया था. इसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स करती है. उस समय अर्जेंटीना और इजिप्ट, दोनों देशों ने इस फाइटर जेट को लेकर इंटरेस्ट दिखाया था. खबर आई थी कि इजिप्ट 20 तेजस फाइटर जेट और अर्जेंटीना 15 फाइटर जेट खरीदना चाहता है. फिलहाल इस खबर को लेकर जी बिजनेस के ईमेल का हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की तरफ से किसी तरह का जवाब नहीं मिला है.
Hindustan Aeronautics Shares
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
एक्सपर्ट का कहना है कि डिफेंस कंपनी (Hindustan Aeronautics Shares) के लिए यह अच्छी खबर है. अभी भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स की वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. वर्तमान स्तर से 30-40 फीसदी तक उछाल संभव है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 3837 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 3950 रुपए और लो 1720 रुपए है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 2 फीसदी, एक महीने में 3.26 फीसदी, तीन महीने में करीब 37 फीसदी, इस साल अब तक 52 फीसदी, एक साल में 122 फीसदी और तीन साल में 325 फीसदी का बंपर उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:25 PM IST