Hindalco Q1 Results: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां जून तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंडाल्को (Hindalco) ने भी पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 600 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जबकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1448 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. नतीजों के बाद शेयर BSE पर करीब डेढ़ फीसदी टूट गया है.

कामकाजी मुनाफे में आई तेज गिरावट

एक्सचेंज फाइलिंग में Hindalco ने बताया कि जून तिमाही में कुल आय में 2% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जोकि 19904 करोड़ रुपए रही. सालभर पहले की समान अवधि में यह 19518 करोड़ रुपए थी.

कामकाजी मुनाफे का आंकड़ा 2927 करोड़ रुपए से घटकर 1561 करोड़ रुपए हो गया है. यानी EBITDA में सालाना आधार पर 46.7% की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मार्जिन में 720 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट आई है. यह 15 फीसदी से गिरकर 7.8% पर आ गई है.