Adani Group की मुश्किलें बढ़ी, हिमाचल प्रदेश में सीमेंट संस्थानों पर छापेमारी
Raids in Adani Group in Himachal Pradesh:अदानी ग्रुप की मुश्किलें हर दिन बढ़ रही है. हिमाचल प्रदेश के स्टेट एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट ने अदानी विल्मर ग्रुप के स्टोरों पर ये कार्रवाई की है.
Adani Group
Adani Group
Raids in Adani Group: हिमाचल प्रदेश में चल रहे सीमेंट विवाद के बीच अदानी ग्रुप के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बुधवार को स्टेट एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है. इन टीमों ने हिमाचल में अदानी विल्मर ग्रुप के स्टोरों पर कार्रवाई की है. एक्साइज महकमे के साउथ एन्फोर्समेंट जोन की टीम बुधवार देर शाम को परवाणू में अदानी के स्टोर पर पहुंची जहां, अदानी ग्रुप के रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.
सात कंपनियां कर रही हैं काम
जॉइंट कमिशनर इनफोर्समेंट साउथ जोन परवाणू जीडी ठाकुर ने कहा, 'हम अदानी विल्मर के बिजनेस मॉडल का अध्ययन कर रहे हैं. हमें वहां पर पता चला कि उनका ऑफिस, ट्रांसपोर्टेशन आदि किराए पर लिए हैं। हम सभी रेंट एग्रीमेंट की जांच कर रहे हैं. हमें कोई भी कैश लायबिलिटी नहीं मिली जबकि, इस बिजनेस में 10 से 15 फीसदी तक कैश लायबिलिटी होना जरूरी है. हमने सामान के स्टॉक्स को चेक किया है ताकि पता चले कि किन पर जीएसटी रिफंड क्लेम किया गया है. हिमाचल प्रदेश में अदानी समूह की कुल सात कंपनियां काम कर रही हैं. ये कंपनियां राज्य में फलों के स्टोरेज के लिए कोल्ड स्टोरेज चेन सुविधाएं देती हैं। इसके अलावा ये किराने के सामान की सप्लाई में भी बड़ा हिस्सा रखती है. प्रदेश में सिविल स्पलाई और पुलिस विभाग में सामान की सप्लाई अदानी ग्रुप के जरिए होती है.
Himachal Pradesh | GST officials inspected Adani Wilmar’s depot warehouse in Parwanoo yesterday pic.twitter.com/AHgMY4NsMJ
— ANI (@ANI) February 9, 2023
Himachal Pradesh | We inspected Adani Wilmar's premises to check their stocks to find out what the GST refund being claimed on: GD Thakur, Joint Commissioner Enforcement South Zone, Parwanoo pic.twitter.com/fw8TVHjKTa
— ANI (@ANI) February 9, 2023
MSCI करेगा रिव्यू
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अदानी ग्रुप के शेयर में उतार-चढ़ाव को देखते हुए MSCI ग्रुप के फ्री फ्लोट की समीक्षा करेगा. MSCI ने कहा है कि अदानी की समीक्षा उसकी रेगुनर फरवरी की समीक्षा के रूप में की जाएगी। दरअसल अनिश्चितताओं के कारण MSCI ग्रुप ने फ्री फ्लोट की समीक्षा का निर्णय लिया है। MSCI के मुताबिक जैसे-जैसे फ्री फ्लोट कम होगा, वैसे-वैसे आने वाले दिनों में रिव्यू में कुछ नाम को इंडेक्स से हटाया भा जा सकता है। गौरतलब है कि जनवरी 2023 में अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद बॉन्ड और इक्विटी मार्केट में अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली हुई है. इससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बुधवार आठ फरवरी को अदानी ग्रुप के शेयर में पांच फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी. मार्केट बंद होने तक यह स्टॉक पांच फीसदी की गिरावट के साथ 1391 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, आज अदानी ग्रुप के टोटल गैस का रिजल्ट जारी होगा.
02:19 PM IST