बाजार बंद होने के बाद पाइप बनाने वाली कंपनी पर बड़ी अपडेट, QIP से जुटाए 500 करोड़ रुपए, शेयर पर रखें नजर
हाई-टेक पाइप्स ने योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 500 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. क्यूआईपी को प्रमुख संस्थागत निवेशकों द्वारा अतिरिक्त अभिदान मिला तथा 800 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं.
स्टील के पाइप बनाने वाली कंपनी हाई-टेक पाइप्स ने योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 500 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि क्यूआईपी सात अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद खुला और 11 अक्टूबर को बंद हुआ. क्यूआईपी को प्रमुख संस्थागत निवेशकों द्वारा अतिरिक्त अभिदान मिला तथा 800 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान हाई टेक पाइप्स का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ.
बैंक ऑफ इंडिया म्युचुअल फंड, जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड समेत इन संस्थाओं ने लिया हिस्सा
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा, 'हाई-टेक पाइप्स ने 500 करोड़ रुपये के योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के सफल समापन की घोषणा की. इसमें प्रमुख संस्थागत निवेशकों द्वारा अतिरिक्त अभिदान प्राप्त हुआ.' क्यूआईपी में मोतीलाल ओसवाल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड, एलआईसी म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक म्यूचुअल फंड, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस जैसी प्रमुख घरेलू संस्थाओं ने हिस्सा लिया.
185.50 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से जारी हुए 26,996.734 इक्विटी शेयर
हाई-टेक पाइप्स के क्यूआईपी में प्रमुख वैश्विक संस्थाओं ने भी क्यूआईपी में हिस्सा लिया. कंपनी ने क्यूआईपी के तहत 185.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से 26,996,734 नए इक्विटी शेयर जारी किए. हाई-टेक पाइप्स छह एकीकृत विनिर्माण सुविधाओं का स्वामित्व और संचालन करती है, जिनकी संयुक्त स्थापित क्षमता लगभग 8,00,000 टन प्रति वर्ष है. कंपनी ने 194.98 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है, जिसे कंपनी के बोर्ड और शेयरधारकों ने मंजूरी दी थी.
शुक्रवार को टूटा कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 129.81 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान हाई टेक पाइप्स का शेयर BSE पर 1.68% या 3.45 अंक टूटकर 201.60 रुपए पर बंद हुआ था. NSE पर हाई टेक पाइप्स का शेयर 1.76 % या 3.61 अंकों की गिरावट के साथ 202 रुपए पर बंद हुआ है. 52 वीक हाई 210.85 रुपए और 52 वीक लो 84.20 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 74.14 फीसदी की तेजी दर्ज की जा चुकी है. इसके अलावा पिछले छह महीने में 50.13% और एक साल में 129.81% रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 3.55 हजार करोड़ रुपए है.
02:07 PM IST