HFCL Share Price: टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली घरेलू कंपनी एचएफसीएल (HFCL) की सब्सिडियरी यूनिट एचटीएल (HTL) को एक प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर से ऑप्टिलक फाइबर केबल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. शुक्रवार (12 अप्रैल) BSE पर शेयर 2.59 फीसदी की बढ़त के साथ 99.03 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर (HFCL share price) ने एक साल में शेयरधारकों को 57 फीसदी का रिटर्न दिया है.

HFCL Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HFCL ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ऑर्डर 64.93 करोड़ रुपये का है. उसे यह ऑर्डर जुलाई 2024 तक पूरा करना है. कंपनी ने कहा, कंपनी को अपनी सब्सिडियरी  एचटीएल लिमिटेड के साथ देश की एक अग्रणी प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर से ऑप्टिकल फाइबर केबल की आपूर्ति के लिए लगभग 64.93 करोड़ रुपये के खरीद ऑर्डर मिले हैं. 

ये भी पढ़ें- TCS Q4 Dividend: निवेशकों के लिए 2800% डिविडेंड का ऐलान, चेक करें डीटेल

HFCL Share Price History

टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी स्टॉक का 52 वीक हाई 117.75 और लो 60.40 है. कंपनी का मार्केट कैप 14,248.17 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो पिछले एक महीने में स्टॉक 7 फीसदी और 3 महीने में 13 फीसदी बढ़ा है. इस साल शेयर में अब तक 17 फीसदी का उछाल आया है. पिछले 6 महीने में शेयर 36 फीसदी और 1 साल में 57 फीसदी चढ़ा है.

ये भी पढ़ें- Bonus Share: हर 1 शेयर पर 2 मुफ्त शेयर देगी ये कंपनी, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 6 महीने में दिया 370% रिटर्न

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)