बाजार बंद होने के बाद टेलीकॉम कंपनियों को इक्विपमेंट्स प्रोवाइड करने वाली स्मॉलकैप कंपनी HFCL Ltd को बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के 5G टेलीकॉम नेटवर्किंग इक्विपमेंट्स का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की वैल्यु 623 करोड़ रुपए है. दो दिनों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है, जिसमें यह 8 फीसदी उछल चुका है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह 90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बाजार खुलने पर इस स्टॉक में एक्शन दिख सकता है.

HFCL Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, HFCL को डोमेस्टिक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के एफीलिएट से यह ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की वैल्यु 623 करोड़ रुपए है. दिसंबर 2024 तक इस ऑर्डर को पूरा करना है. यह ऑर्डर 5G नेटवर्किंग इक्विपमेंट्स को लेकर है. यह किसी इंडियन टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से 5जी नेटवर्किंग को लेकर पहला बड़ा ऑर्डर है.

5G इक्विपमेंट्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है

इंडस्ट्री का मानना है कि लास्ट माइल 5G को लेकर ग्लोबल इक्विपमेंट्स मार्केट 2030 तक 68 बिलियन डॉलर का हो जाएगा. आने वाले समय में डिमांड को मजबूती मिलने की उम्मीद है. फ्यूचर मार्केट इनसाइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 5G टेक्नोलॉजी इक्विपमेंट्स का बाजार 48.3% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. HFCL एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो टेलीकॉम कंपनियों के लिए डिजिटल नेटवर्क्स बनाती है.

HFCL Share Price Target

HFCL का शेयर इस हफ्ते 90 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 12650 करोड़ रुपए है. 52 वीक का हाई 95 रुपए है. 17 जनवरी 2022 को इसने 101 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. एक महीने में इस स्टॉक में 9.25 फीसदी, तीन महीने में 21 फीसदी और एक साल में 23.50 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)