Hero MotoCorp: देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर मेकर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने निरंजन गुप्ता को नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के तौर पर प्रमोट किया है. मौजूदा समय में निरंजन गुप्ता चीफ फाइनेंशइयल ऑफिसर (CFO), हेड- स्ट्रैटेजी एंड M&A के तौर पर सेवा दे रहे हैं लेकिन कंपनी ने अब उन्हें CEO की कमान संभालने की जिम्मेदारी दे दी है. बता दें कि 1 मई 2023 से निरंजन गुप्ता कंपनी के CEO के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे. कंपनी के बोर्ड ने गुप्ता को उनकी CFO की पोजिशन से प्रमोट कर उन्हें चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बना दिया है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है. 

नए CFO का जल्द होगा ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा कंपनी ने बताया कि पवन मुंजाल एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और पूर्ण कालिक कंपनी के बोर्ड के डायरेक्टर के तौर पर जिम्मेदारी निभायेंगे. कंपनी ने आगे कहा कि वो जल्द ही नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर का ऐलान करेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Tiago EV बना IPL 2023 का ऑफिशियल पार्टनर, कल से शुरू हो रहा क्रिकेट का कुंभ

उन्होंने आगे कहा कि निरंजन गुप्ता के फोकस ने कंपनी को स्ट्रॉन्ग कैश फ्लो में मदद की है. मुंजाल ने आगे कहा कि निरंजन गुप्ता के आगे भी ऐसे योगदान करते रहेंगे. कंपनी ने अपने बयान में बताया कि निरंजन गुप्ता ने बीते 5 साल में कंपनी के फाइनेंशियल हेल्थ में बड़ा कदम उठाया है.

निरंजन गुप्ता ने इन कंपनियों में भी किया है काम

पीटीआई की खबर के मुताबिक, निरंजन गुप्ता ने Ather Energy, HMC MM Auto और HMCL Colombia के बोर्ड में डायरेक्टर के तौर पर कार्यभार संभाला है. हीरो मोटोकॉर्प से पहले निरंजन गुप्ता ने वेदांता लिमिटेड में 3 साल और यूनिलिवर में 20 साल काम किया था.