HDFC Life Q4 Results, Final Dividend: देश की अग्रणी इंश्योरेंस कंपनी HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. चोथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में न सिर्फ बढ़ोत्तरी हुई है बल्कि अनुमान से बेहतर नतीजा भी आए हैं. यही नहीं, कंपनी ने निवेशकों को 20 फीसदी अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी के मैनेजमेंट में भी बड़ा बदलाव हुआ है. दीपक पारेख ने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है. के.के.मिस्त्री कंपनी के नए चेयरमैन होंगे.

HDFC Life Q4 Results: दो रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, 412 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC लाइफ ने 10 रुपए के फेसवैल्यू वाले शेयर पर दो रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरहोल्डर्स से इसकी मंजूरी ली जाएगी. अंतिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट (HDFC Final Dividend Record Date ) 21 जून 2024 होगी. वहीं, इसकी पेमेंट 20 जुलाई 2024 या उसके बाद की जाएगी. वहीं, चौथी तिमाही में एचडीएफसी लाइफ का मुनाफा (HDFC Q4 Net Profit) सालाना आधार पर 359 करोड़ रुपए से बढ़कर 412 करोड़ रुपए हो गया है. मार्च तिमाही में कंपनी को 405 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान लगाया  गया था.

HDFC Life Q4 Results: नेट प्रीमियर आय में भी आया उछाल, सॉल्वेंसी रेश्यो घटा

FY 24 की चौथी तिमाही में HDFC लाइफ की नेट प्रीमियम आय में भले ही सालाना आधार पर उछाल आया है लेकिन, ये अनुमान से कम रही. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी की नेट प्रीमियम आय (HDFC Life Net Premium Income) 20,488 करोड़ रुपए है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 19427 करोड़ रुपए थी. जी बिजनेस ने 22,434 करोड़ रुपए की नेट प्रीमियम आय का अनुमान लगाया था. इसके अलावा सालाना आधार पर कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 190 फीसदी से घटकर 187 फीसदी (YOY) हो गया है.  

HDFC Life Q4 Results:  एक साल में शेयर ने दिया है 14 फीसदी से अधिक रिटर्न, शेयर में दिखी तेजी

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का VNB मार्जिन (वैन्यू ऑफ न्यू बिजनेस) सालाना आधार पर 27.6 फीसदी से घटकर 26.3 फीसदी हो गया है. गुरुवार के कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट के बावजूद एचडीएफसी लाइफ के शेयर पर तेजी बनी हुई है. वहीं, एचडीएफसी लाइफ का 52 वीक हाई 710.60 रुपए और 52 हफ्ते लो 511.40 रुपए है.पिछले एक साल में एचडीएफसी लाइफ के शेयर ने निवेशकों को 14.71 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.31 लाख करोड़ रुपए है.