एचडीएफसी बैंक का शु्द्ध लाभ दूसरी तिमाही में 20.6 प्रतिशत बढ़कर 5,005.70 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक ने 4,151 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. बैंक ने बताया है कि सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय 20.60 प्रतिशत बढ़कर 11,763 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल इसी तिमाही के दौरान ये आंकड़ा 9,752.1 करोड़ रुपये था. बैंक की शुद्ध ब्याज आय 20.6 प्रतिशत बढ़कर 11,763.4 करोड़ रुपये हो गई. शुद्ध ब्याज आय ही किसी बैंक का मुख्य कारोबार से होने वाली आमदनी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान बैंक का प्रॉविजन और आकस्मिक मद के व्यय 1,820 करोड़ रुपये रहे. इसमें 1,572 करोड़ रुपये के विशेष लोन लॉस शामिल हैं. बैंक ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसका नेट ब्याज मार्जिन 4.3 प्रतिशत रहा है. नेट ब्याज मार्जिन बैंक द्वारा हासिल की जाने वाली ब्याज आय और बैंक द्वारा चुकाई जाने वाली ब्याज आय के अंतर को कहते हैं.

इस तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 1.33 प्रतिशत रहा, जो जून में समाप्त तिमाही के समान ही है और पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले अधिक है. बैंक का शुद्ध एनपीए 0.40 प्रतिशत है. एचडीएफसी के नतीजे बाजार के विश्लेषकों के उम्मीदों के मुताबिक ही हैं. विशेषज्ञों को उम्मीद थी कि इस तिमाही के दौरान लोन में बढ़ोतरी होगी और ऐसा ही हुआ. इसी तरह बाजार का अनुमान था कि बैंक को 17 से 20 प्रतिशत के बीच शुद्ध लाभ होगा. एचडीएफसी बैंक के शेयर शुक्रवार को 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए थे.