HDFC बैंक के एमडी को मिला जेआरडी टाटा कॉरपोरेट लीडरशिप अवार्ड
एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी को एआईएमए- जेआरडी टाटा कॉरपोरेट लीडरशिप एवार्ड दिया गया है.
एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी को एआईएमए- जेआरडी टाटा कॉरपोरेट लीडरशिप एवार्ड दिया गया है. आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी ने पुरी को ये पुरस्कार दिया. नई दिल्ली में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के 63वें फाउंडेशन दिवस के अवसर पर ये पुरस्कार दिया गया.
एआईएमए ने हरदीप पुरी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बयान में कहा है, 'भारत के सर्वश्रेष्ठ बैंकर्स में से एक और संस्थान निर्माता के रूप में उन्होंने एक अद्वितीय बैंक का निर्माण किया है.' इस पुरस्कार का निर्णय आईटी दिग्गज नंदन नीलेकणि के अध्यक्षता वाली ज्यूरी ने लिया. इस पुरस्कार के तहत एक रॉलिंग ट्रॉफी और 2 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है.
इससे पहले एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन दीपक पारेख, टाटा संस के डायरेक्टर जेजे ईरानी, सीएसआईआर के महानिदेशक आरए माशेल्कर और आदित्य विक्रम बिड़ला ग्रुप के पूर्व चेयरमैन आदित्य बिड़ला को ये पुरस्कार दिया जा चुका है.