Hazoor Multi Projects: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (HMPL) महाराष्ट्र में करीब 275 करोड़ रुपये की रोड प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गई है. ऑर्डर मिलने की खबर से स्टॉक में तेजी आई है. BSE पर शेयर 5 फीसदी चढ़कर 402.50 के स्तर पर पहुंच गया. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर ने 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

HMPL Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HMPL ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, यह प्रोजेक्ट ढाई वर्ष की अवधि में इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (EPC) आधार पर पूरी की जाएगी. कंपनी ने कहा कि उसने महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MSIDC) की प्रोजेक्ट 273.74 करोड़ रुपये के बीडिंग प्राइस पर हासिल की. इसमें जीएसटी (GST) शामिल नहीं है. एचएमपीएल इंजीनियरिंग, खरीद व विनिर्माण (EPC) आधार पर रोड प्रोजेक्ट्स पूरा करती है.

ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ ये Stock, ऑल हाई पर पहुंचा शेयर, 1 साल में 150% रिटर्न

कंपनी द्वारा साझा किए गए विवरण के अनुसार, यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) मोड पर पालधी अमलनेर दोंडाईचा नंदुरबार धनोरा से गुजरात राज्य सीमा सड़क SH-6 किमी 121/200 से 169/500 ताल.जिला नंदुरबार के चौड़ीकरण और सुधार से संबंधित है.

Hazoor Multi Projects Share History

एचएमपीएल स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक महीने में शेयर 20 फीसदी, 3 महीने में 6 फीसदी चढ़ा है. लेकिन बीते 6 महीने में यह 6.40 फीसदी गिरा है. इस साल अब तक यह 14 फीसदी और पिछले एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा उछला है. पिछले 2 वर्षों में स्टॉक में 560 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.

ये भी पढ़ें- डूबे खेत कराएगा लाखों का मुनाफा, किसान करें यह खेती, सरकार भी दे रही 72,750 रुपये