HAL new orders: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)जल्द ही चार देशों को हेलीकॉप्टर,फाइटर जेट एक्सपोर्ट कर सकती है. जी बिजनेस के एक्सक्लूसिव सूत्रों के मुताबिक HAL अर्जेंटीना, मिस्त्र, नाइजीरिया और फिलीपींस के साथ डील हो सकती है. इस डील की कीमत 70 हजार करोड़ रुपए हो सकती है.  हालांकि, कंपनी ने जी बिजनेस के ई-मेल का जवाब नहीं दिया है. आपको बता दें कि HAL भारत में तेजस के एडवां वर्जन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पहला LCA मार्क 1A एयरक्राफ्ट पर भी काम कर ही है.

HAL फैसिलिटी सेंटर आ चुके हैं चार देशों के टेस्ट पायलट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HAL से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अर्जेंटीना, मिस्त्र, नाइजीरिया और फिलीपींस के टेस्ट पायलट वो HAL की फैसिलीटी सेंटर में आ चुके हैं. साथ ही अपनी जरूरत के मुताबिक टेस्ट फ्लाइट को उड़ा चुके हैं. टेस्ट फ्लाइट के बाद जो उनकी जरूरत है उसके हिसाब से फ्लाइट और जेट में बदलाव किए गए हैं. टेस्ट पायलट बदलाव के बाद भी टेस्ट फ्लाई कर चुके हैं. ऐसे में HAL और चार देशों के बीच ये डील फाइनल स्टेज पर पहुंच चुकी है.

किस देश ने दिए कितने ऑर्डर, फिलीपिंस फिलहाल नहीं खरीदेगा फाइटर जेट

अर्जेंटीना HAL से 15 LCA MK1 Alpha 4.5 जनरेशन के फाइटर प्लेन खरीद सकता है. इसी के साथ 10 ALH हेलिकॉप्टर के ऑर्डर दे सकता है. नाइजीरिया की बात करें तो HAL से 16 से 18 LCA MK 1 Alpha 4.5 जनरेशन फाइटर प्लेन खरीद सकता है. मिस्त्र HAL को 20 LCA MK1 Alpha का ऑर्डर दे सकता है.  फिलीपिंस HAL से 20 ALH हेलिकॉप्टर खरीद रही है. अभी उसका फाइटर जेट खरीदने का कोई प्लान नहीं है.

HAL के डारेक्टर रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इंजीनियरिंग डी.के .सुनील ने जी बिजनेस को बताया था कि, 'अभी हम एक्सपोर्ट ऑर्डर की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, अभी हमारे पास ऑर्डर नहीं है. हमारे पास क्षमता की कोई दिक्कत नहीं है. LCA तेजस के लिए हम तीन लाइन लगा चुके हैं. इसमें दो बैंगलोर में है और एक नासिक में है. हम आसानी से 30 या उससे अधिक एयरक्राफ्ट बना सकते हैं. अगर क्षमता बढ़ानी है को इसके लिए निवेश करने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन, हमारे पास LCA और LCH की क्षमता है.