Gulshan Polyols & Sugar Companies: सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में बाजार में आई खबरों की वजह से अलग-अलग सेक्टर पर फोकस बढ़ सकता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियो ने शुगर कंपनियों को राहत देने का ऐलान किया है. कंपनी ने 6 महीने के लिए रिलीफ स्कीम का ऐलान किया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जून 2022 से 30 नवंबर के बीच एथेनॉल सप्लाई पर राहत मिली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

OMCs ने क्यों दी राहत?

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 6 महीने के लिए रिलीफ स्कीम का ऐलान किया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि लागत खर्च में बढ़त के चलते एथेनॉल उत्पादकों को राहत देने पर फोकस किया गया है. 

किस उत्पाद पर कितनी राहत मिली

जानकरी के मुताबिक, केन जूस और सिरप बेस्ड एथेनॉल पर 1606 रुपए प्रति किलोलीटर की राहत दी गई है. इसके अलावा B-हैवी पर 1493 रुपए प्रति किलोलीटर की राहत देने का ऐलान किया गया है. वहीं C-हैवी पर 1179 रुपए प्रति किलोलीटर की राहत देने का फैसला किया गया है. इसके अलावा फूड ग्रेन्स वाले एथेनॉल पर 2337 प्रति किलोलीटर की राहत देने की घोषणा की गई है. 

ऐसा करने पर शुगर कंपनियों और खास तौर पर Gulshan Polyols को राहत देखने को मिल सकती है. Gulshan Polyols कंपनी एथेनॉल, बायो फ्यूल, ग्रेन और मिनरल बेस्ड स्पेशियलिटी प्रोडक्ट बनाती है.