Gujarat Gas Q4 Results: गुजरात गैस ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 369.2 करोड़ रुपए रहा. कंपनी के प्रॉफिट में मामूली गिरावट दर्ज की गई. रिजल्ट के साथ में कंपनी ने प्रति शेयर 333 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. आज यह स्टॉक 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 463 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह एक लार्जकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 31862 करोड़ रुपए है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 584 रुपए और न्यूनतम स्तर 403 रुपए है.

Gujarat Gas डिविडेंड डीटेल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 333 फीसदी यानी 6.65 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. अभी तक रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट की जानकारी नहीं है. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने यह दूसरा और आखिरी डिविडेंड दिया है. इससे पहले अगस्त 2022 में कंपनी ने प्रति शेयर 100 फीसदी यानी 2 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था. 

Gujarat Gas Q4 Results

Q4 में गुजरात गैस के प्रदर्शन की बात करें तो तिमाही आधार पर प्रॉफिट आधे फीसदी की गिरावट के साथ 369.2 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 6.6 फीसदी की तेजी के साथ 3928.6 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 3.8 फीसदी की गिरावट के साथ 560.4 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में 140 बेसिस प्वाइंट्स की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 14.3 फीसदी रहा.

Gujarat Gas Target Price

Gujarat Gas के स्टॉक परफार्मेंस की बात करें तो एक हफ्ते में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में 3.63 फीसदी और इस साल अब तक 4.79 फीसदी की गिरावट आई है. एक साल में इसने करीब 9 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि तीन साल का रिटर्न 90 फीसदी है. ब्रोकरेज फर्म प्रभूदास लीलाधर ने बीते हफ्ते इस स्टॉक में होल्ड की सलाह दी और 450 रुपए का टारगेट दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें