GSTN : 80 लाख छोटे व्यापारियों के लिए काम की खबर, सरकार मुफ्त में दे रही यह मदद
जीएसटी नेटवर्क (GSTN) ने कहा है कि वह 1.5 करोड़ रुपये सालाना तक का कारोबार करने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (MSME) को मुफ्त में लेखा-जोखा और बिल बनाने के सॉफ्टवेयर की पेशकश कर रहा है.
यह साफ्टवेयर जीएसटी रिटर्न तैयार करने में मदद करेगा. (PTI)
यह साफ्टवेयर जीएसटी रिटर्न तैयार करने में मदद करेगा. (PTI)
अगर आप GST रिटर्न फाइल करने के लिए टैक्स कंसलटेंट को मोटी फीस चुकाते हैं तो आपको इस बोझ से निजात मिलने वाली है. क्योंकि जीएसटी नेटवर्क (GSTN) 1.5 करोड़ रुपये सालाना तक का कारोबार करने वाले सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (MSME) को रिटर्न आदि फाइल करने के लिए मुफ्त सॉफ्टवेयर मुहैया करा रहा है. इससे न सिर्फ 80 लाख छोटे व्यापारियों के हजारों रुपए बचेंगे बल्कि उन्हें सहूलियत भी होगी.
क्या-क्या काम होगा
जीएसटी नेटवर्क (GSTN) का कहना है कि जिन कारोबारियों का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये तक है, उन्हें यह सॉफ्टवेयर मुफ्त में मिलेगा. इससे वे खुद से ही कंपनियों का बिल व अन्य लेखा-खातों का ब्योरा तैयार करने, वेयरहाउस के माल का प्रबंधन और GST रिटर्न तैयार कर पाएंगे. उन्हें इसमें किसी विशेषज्ञ की मदद नहीं लेनी होगी.
ऐसे डाउनलोड करें सॉफ्टवेयर
> इस साफ्टवेयर को पोर्टल www.gst.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है
> वेबसाइट पर Free Accounting & Billing Software for MSME's लिंक मिलेगा
> लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें FAQ's और यूजर मैनुअल दिया गया है
> साथ ही डिसक्लेमर भी दिया गया है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GSTN ने किया समझौता
GSTN ने 1 वित्त वर्ष में 1.5 करोड़ रुपये तक कारोबार करने वाले MSME को सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने के लिए बिल और एकाउंटिंग साफ्टवेयर विक्रेताओं के साथ गठजोड़ किया है. इसके लिए इन करदाताओं को कोई फीस नहीं देनी होगी.
80 लाख MSME's हैं देश में
देश में करीब 80 लाख MSME's ऐसे हैं जिनका कारोबार 1.5 करोड़ रुपये तक या उससे कम है. GSTN के CEO प्रकाश कुमार ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि इस पहल से MSME's डिजिटल प्रणाली की ओर आगे बढ़ेंगे. इससे उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी और अनुपालन बोझ कम करने में मदद मिलेगी.
10:36 AM IST