GSK Pharma Q4 Results: फार्मा कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लि. (GLAXOSMITHKLINE PHARMACEUTICALS LTD) का जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 46 फीसदी बढ़कर 194.48 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 133.43 करोड़ रुपये था. नतीजे के साथ फार्मा कंपनी ने निवेशकों के लिए 320% फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया. 

GSK Pharma Q4 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में परिचालन आय 929.8 करोड़ रुपये रही जबकि 2022-23 की समान अवधि में यह 787.45 करोड़ रुपये थी. इस तिमाही में कुल खर्च 691.41 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 635.54 करोड़ रुपये था. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में नेट प्रॉफिट 589.96 करोड़ रुपये और परिचालन आय 3,453.71 करोड़ रुपये रही. 

ये भी पढ़ें- इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के आए नतीजे, बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान, 1 साल में दिया 375% रिटर्न

GSK Pharma Dividend Details

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू के शेयर पर 32 रुपये यानी 320% प्रति इक्विटी डिविडेंड की सिफारिश की है. यह आगामी वार्षिक आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी पर निर्भर है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 31 मई 2024 तय की है.

ये भी पढ़े- Q4 नतीजे के बाद फर्राटा दौड़ा ये स्टॉक, एक्सपर्ट को भी है पसंद, 48% रिटर्न के लिए दांव लगाने की सलाह

बेहतर नतीजे के चलते शुक्रवार (17 मई) को शेयर में 16 फीसदी की तेजी आई है. कारोबार के अंत में यह 13.23 फीसदी बढ़कर 2291.55 के स्तर पर बंद हुआ.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)