Covid से जुड़ी पाबंदियों के हटने के बाद रिटेल कारोबार की बढ़ी चमक, बिक्री में आया शानदार उछाल
Growth in Retail Businesses: RAI के मुताबिक पिछले साल मार्च 2021 के मुताबिक सबसे ज्यादा ग्रोथ कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक्स में 45%, फूड एंड ग्रॉसरी में 28%, कपड़ो में 26% , फुटवियर में 24% , क्विक सर्विस रेस्टोरेंट में 21% की ग्रोथ देखने को मिली हैं.
Growth in Retail Businesses: कोविड से जुड़े प्रतिबंध हटने के बाद देश भर में रिटेल कारोबार की बिक्री में भी शानदार उछाल आया है. देश के सबसे बड़े रिटेल संगठन रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2022 में बिक्री मार्च 2021 में बिक्री के स्तर की तुलना में 28 फीसदी और मार्च 2019 में बिक्री स्तर की तुलना में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
RAI की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल 2021 के मुकाबले पश्चिम भारत में 37 फीसदी, उत्तर भारत में 28 फीसदी, पूर्वी भारत में 26 फीसदी की बढ़ोतरी का संकेत मिला है. वहीं दक्षिण भारत में बिक्री में 21 फीसदी बढ़ोतरी का संकेत मिला है
कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक्स में 45% ग्रोथ
RAI के मुताबिक पिछले साल मार्च 2021 के मुताबिक सबसे ज्यादा ग्रोथ कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक्स में 45%, फूड एंड ग्रॉसरी में 28%, कपड़ो में 26% , फुटवियर में 24% , क्विक सर्विस रेस्टोरेंट में 21% की ग्रोथ देखने को मिली हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रिटेल कारोबार का चौतरफा विकास
रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के CEO कुमार राजागोपालन के मुताबिक, महामारी से संबंधित प्रतिबंधों को हटाने से उन कैटेगरी में रिटेल कारोबार का चौतरफा विकास हुआ है, जो अब तक कपड़ों और जूतों की कमजोर बिक्री दिखा रहे थे. हालांकि, जब प्रदर्शन को देखते हैं, तो कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और कुछ एफएमसीजी उत्पादों जैसे अधिकांश प्रोडक्ट्स में महंगाई को ध्यान में रखना चाहिए.