Anti-Dumping Duty on Styrene Butadiene Rubber: टायर कंपनियों के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने घरेलू रबड़ इंडस्ट्री को नुकसान से बचाने के लिए स्टाइरीन ब्युटाडीन रबर पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी 31 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी है. बता दें कि जूता, टायर, ऑटोमोबाइल मैट बनाने में स्टाइरीन ब्युटाडीन रबड़ (Styrene Butadiene Rubber) का इस्तेमाल होता है. सरकार के इस फैसले से टायर कंपनियों जैसे JK टायर, अपोलो टायर, MRF, सिएट को फायदा होगा. बता दें कि स्टाइरीन ब्युटाडीन रबर पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश की गई थी. कंपनियों ने कोरिया, EU, थाईलैंड से इंपोर्ट पर एंटी-डंपिंग की सिफारिश की थी. सरकार के इस फैसले से टायर और रबड़ कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई.

इन देशों से हो रही थी डंपिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टाइरीन ब्युटाडीन रबड़ की कोरिया, यूरोपीयन यूनियन और थाइलैंड से लगातार डंपिंग हो रही थी. DGTR ने जांच की समीक्षा पूरी की. घरेलू उद्योग को नुकसान से बचाने के लिए ड्यूटी की सिफारिश की गई. 31 अक्टूबर 2022 तक ड्यूटी बढ़ाई गई.

10  फीसदी तक बढ़े शेयर

स्टाइरीन ब्युटाडीन रबड़ पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी बढ़ाए जाने की खबर से आज टायर और रबड़ कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में 2.36%, MRF में 2.32%, Rubfila Intl में 5.5%, Indag Rubber में 8.84% का उछाल आया है.

 

जेके टायर, अपोलो टायर, MRF, सिएट के लिए खबर

  • स्टाइरीन ब्युटाडीन रबर पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश
  • कोरिया, EU, थाईलैंड से इंपोर्ट पर पर एंटी-डंपिंग की सिफारिश
  • DGTR ने पूरी की समीक्षा जांच
  • घरेलू उद्योग को नुकसान से बचाने के लिए ड्यूटी की सिफारिश
  • 31 अक्टूबर 2022 तक बढ़ाई गई ड्यूटी
  • 30 मई को वित्त मंत्रालय ने जारी किया था नोटिफिकेशन
  • जूता, टायर, ऑटोमोबाइल मैट के लिए स्टाइरीन ब्युटाडीन रबर का इस्तेमाल