Google Layoff: गूगल बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. Google के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने एक ट्वीट में बताया कि कंपनी बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है. जिसमें 12,000 लोगों को हटाने की बात की जा रही है. कर्मियों को भेजे ईमेल में भारतीय मूल के सीईओ पिचाई ने कहा, ‘मैं आपसे एक मुश्किल खबर शेयर कर रहा हूं. हमने कंपनी में लगभग 12,000 पद कम करने का फैसला किया है. ’सुंदर पिचाई ने गूगल के छंटनी के फैसले पर खेद जताया. इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित कर्मचारियों के लिए मदद के पैकेज की घोषणा की है. हटाए गए कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधाएं

  • सुंदर पिचाई ने अमेरिका में कार्यरत कर्मचारियों से कहा है कि हम, पूरी नोटिफिकेशन अवधि (न्यूनतम 60 दिन) के दौरान कर्मचारियों को पे करेंगे.  
  • हम सेवरेंस पैकेज का ऑफर दे रहे हैं जो कि 16 सप्ताह की सैलरी से शुरू होगा. इसके अलावा गूगल में सेवा के प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए दो सप्ताह की सैलरी शामिल होगी.
  • कम से कम 16 सप्ताह के GSU वेस्टिंग में तेजी लाई जाएगी.
  • हटाए गए लोगों को 2022 के बोनस और बाकी छुट्टियों के बदले सैलरी दी जाएगी.
  • प्रभावित लोगों को छह महीने तक स्वास्थ्य सुविधा सेवाएं, प्लेसमेंट में मदद और प्रभावितों को इमिग्रेशन में सहायता मुहैया कराई जाएगी.
  • अमेरिका के बाहर के कर्मचारियों को स्थानीय नीतियों के अनुसार मदद दी जाएगी.

क्यों हो रही छंटनी सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने एक ओपेन लेटर में कहा, हमने पहले ही अमेरिका में प्रभावित कर्मचारियों को एक अलग से ईमेल भेजा है, अन्य देशों में, लोकल कानून और प्रैक्टिस को देखते हुए इस प्रोसेस में अधिक समय लगेगा." Google में कर्मचारियों को निकालने का फैसला संचालन की कठोर समीक्षा करने के बाद किया गया. नौकरियां अल्फाबेट, उत्पाद क्षेत्रों, संचालन, विभिन्न स्तरों और क्षेत्रों में कम की जा रही हैं. पिचाई ने कहा कि कंपनी ने पिछले दो साल में उल्लेखनीय वृद्धि के दौर में नियुक्तियां की थीं लेकिन आर्थिक रूप से तब की परिस्थितियां आज से अलग थी. प्रौद्योगिकी कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान तेजी से विस्तार किया था. Amazon से जा रही 18,000 लोगों की नौकरी गूगल के अलावा अमेजन भी काफी बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है. Amazon एक बार फिर से करीब 18,000 लोगों को काम से निकाल (Amazon layoff) सकती है. कंपनी ने इसके लिए कर्मचारियों को इसे लेकर सूचित करना शुरू कर दिया है. इसके लिए Amazon ने वॉशिंगटन में पहले ही 2,300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसमें से अधिकतर कर्मचारी अमेजन के मुख्य ऑफिस सिएटल में काम करते थे.