Google I/O 2023: गूगल की सर्विसेज में AI की एंट्री, जानिए किन-किन सर्विसेज में होगा बदलाव
Google I/O 2023: गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने अपने सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस कि गूगल के कई सर्विसेज जैसे कि Google Photos,Gmail, Maps में AI की एंट्री होने वाली है.
Google I/O 2023: गूगल भी अपने अलग- अलग प्लेटफॉर्म Gmail, Maps, Google Photos,Google Docs,Search जैसी कई सर्विसेज में AI टेक्नोलॉजी को लाने जा रहा है. इस टेक्नक से गूगल को काफी मदद मिलेगी और कम समय में ज्यादा काम किया जा सकेगा. गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने अपने सालाना डेवलपर्स कांफेर्न्स में इस बात को लेकर चर्चा करते हुए बोले कि, हम जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म में AI टूल्स को लाने वाले है. सुंदर पिचाई ने Google I/O 2023 इवेंट शुरू होने से पहले एक ट्विट करके इस बात की जानकारी दी. आइए जानते है की गूगल अपने किन- किन सर्विसेज में बदलाव करने वाला है.
गूगल सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. लेकिन AI टेक्नोलॉजी आने के बाद गूगल भी अपने कई सर्विसेज में इसके बेस्ट टेक्निक लाने के लिए नजर जमा कर बैठा था. जो जल्द पूरा होने वाला है. 11 मई को हुई Google I/O 2023 इवेंट में गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा हम अपने कुछ सर्विसेज में AI के बेस्ट टुल्स को लाने की योजना बना रहे है. उन्होंने कहा हम अपने युजर्स को हमेशा बेस्ट सर्विस देने का प्रयास करते है.
Google Maps
Google Maps में AI के कई नए टूल्स जोड़े जाएंगे. गूगल मैप में बेस्ट वेदर अपडेट, मैप में रियल टाइम सहित कई फीचर जोड़े जायेंगे और सबसे खास बात इसमे Immersive View जोड़ा जाएगा. ताकि आप अगर किसी नई जगह जा रहे है तो AI टूल्स की मदद से वहां का 3D में व्यू देख सके. इसके अलावा आप उस रूट का सही निविगेट भी देख पाएंगे. इस फीचर को साल के अंत तक लंदन, न्यूयॉर्क, मियामी, टोक्यो, सीटल, पेरिस, बर्लिन समेत कई देशो में लॉन्च कर दिया जाएगा .
Duet AI for Google Workspace
AI फिचर को Google DOCS और Gmail से जोड़ा जाएगा. जिसकी मदद से Sheets, Google Meet और Slides के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. गूगल ने इस फीचर का नाम Duet AI for Google Workspace रखा है. हालाकि Gmail, Google Slides के साइड में Duet AI का पैनल दिया जाएगा.
Google Search
गूगल ने इन सब के अलावा सर्च में AI फीचर जोड़ेगा, इस फीचर से फोटो डाउनलोड करने पर फोटो का पूरी डिटेल दिखेगा और AI बेस्ड यूनिवर्सल ट्रांसलेटर को भी गूगल से जोड़ने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा Gmail को “Help me write” बेस्ट टूल से जोड़ा जाएगा जो आपके लिए एक बेस्ट ईमेल तैयार करके देगा.
Magic Editor
गूगल की Google Photos में Magic Editor टूल मिलेगा. यह टूल photoshop के जैसा ही काम करेगा. यूजर अपने फोटो को अपने अनुसार एडिट कर सकेंगे. इसके लिए यूजर को फोटो पर टैप करके ड्रैग और ड्रॉप करना होगा. सुंदर पिचाई ने कहा आज के समय में Google Photos से हर महीने 1.7 बिलियन फोटोज एडिट किया जाता है. जिसे देखते हुए अब इसमें भी AI के कई टूल्स जोड़े जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें