Good News! सरकार ने 100 दवाओं की कीमतों में कटौती की है. नेशनल फॉर्मास्‍युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 69 नए फॉर्मुलेशन के रिटेल दाम और 31 की सीलिंग प्राइस तय की है. जिन दवाओं (Medicine) की कीमतों में कमी आएगी, उनमें कोलेस्‍ट्रॉल, शुगर, विषरोधी मेडिसिन शामिल हैं. सरकार की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. Cadila, Sun Pharma, Alkem Labs, Torrent Pharma, Cipla, Lupin, Mankind जैसी कंपनियों पर इसका असर होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केमिकल्‍स एंड फर्टिलाइजर्स मिनिस्‍ट्री की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एनपीपीए के कदम के बाद विषरोधी दवाएं, कोलेस्ट्रॉल, शुगर, दर्द, बुखार, इन्फेक्शन, अत्यधिक ब्लीडिंग रोकने, कैल्शियम, VitD 3, बच्चों के एंटीबायोटिक्स की कीमतों में कमी आएगी. नई पैकिंग पर रिवाइस्ड रेट होगा.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, साथ ही डीलर नेटवर्क को नई कीमतों की जानकारी देनी होगी. कंपनियां तय प्राइसिंग पर सिर्फ जीएसटी ले सकती हैं, अगर उसके लिए भुगतान किया गया है.