NPPA ने तय किए 20 नए फॉर्मूलेशन के दाम, 40 दवाओं के कीमत पर कैपिंग
NPPA Capping for Drugs Formulation: नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 40 नई दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए हैं. इसके अलावा 40 दवाओं पर कैपिंग भी लगाई गई है.
(Representational Image)
(Representational Image)
NPPA Capping for Drugs Formulation: नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 40 नई दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए हैं. इसके अलावा 40 दवाओं पर कैपिंग भी लगाई गई है. सरकार की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अल्केम, डॉ. रेड्डीज, अबॉट, केडिला, जायडस जैसी कंपनियों के लिए यह अहम खबर है. दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए जाने के बाद कंपनियां ग्राहकों से ज्यादा कीमतें नहीं वसूल सकेंगी.
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, NPPA की तरफ से 20 नई दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए गए हैं. साथ ही मौजूदा 15 दवा और 5 इंजेक्शन के दाम भी तय हुए हैं. एनपीपीए ने डायबिटीज, आंख और कान, एंटीबॉयोटिक्स, VitD और दर्द की दवा के मैक्सिमम रेट तय किए है.
तय कीमत से ज्यादा नहीं वसूल सकेंगी कंपनियां
एनपीपीए की ओर से मैक्सिमम रेट तय होने के बाद कंपनियां इसके अलावा सिर्फ जीएसटी ही ले सकेंगी अगर उन्होंने पे किया है. अथॉरिटी की ओर से जिन दवाओं के दाम तय किए गए हैं, उनमें पैरासीटामोल, एमोक्सीसिलीन, ओफ्लोक्सासिन, पैंटाप्रोजोल, लिनेजोडिल जैसी दवाएं शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:41 AM IST