NPPA ने तय किए 20 नए फॉर्मूलेशन के दाम, 40 दवाओं के कीमत पर कैपिंग
NPPA Capping for Drugs Formulation: नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 40 नई दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए हैं. इसके अलावा 40 दवाओं पर कैपिंग भी लगाई गई है.
(Representational Image)
(Representational Image)
NPPA Capping for Drugs Formulation: नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 40 नई दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए हैं. इसके अलावा 40 दवाओं पर कैपिंग भी लगाई गई है. सरकार की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अल्केम, डॉ. रेड्डीज, अबॉट, केडिला, जायडस जैसी कंपनियों के लिए यह अहम खबर है. दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए जाने के बाद कंपनियां ग्राहकों से ज्यादा कीमतें नहीं वसूल सकेंगी.
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, NPPA की तरफ से 20 नई दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए गए हैं. साथ ही मौजूदा 15 दवा और 5 इंजेक्शन के दाम भी तय हुए हैं. एनपीपीए ने डायबिटीज, आंख और कान, एंटीबॉयोटिक्स, VitD और दर्द की दवा के मैक्सिमम रेट तय किए है.
तय कीमत से ज्यादा नहीं वसूल सकेंगी कंपनियां
एनपीपीए की ओर से मैक्सिमम रेट तय होने के बाद कंपनियां इसके अलावा सिर्फ जीएसटी ही ले सकेंगी अगर उन्होंने पे किया है. अथॉरिटी की ओर से जिन दवाओं के दाम तय किए गए हैं, उनमें पैरासीटामोल, एमोक्सीसिलीन, ओफ्लोक्सासिन, पैंटाप्रोजोल, लिनेजोडिल जैसी दवाएं शामिल हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:41 AM IST