Share Buyback: 15 जून को शेयर बायबैक पर विचार करेगी ये कंपनी, सालभर में दिया 166% रिटर्न
Share Buyback: GPIL ने पिछले साल शेयर बायबैक किया था, तब उसने टेंडर ऑफर रूट के जरिए 250 करोड़ रुपये तक के शेयर खरीदे थे.
Share Buyback: आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट कंपनी गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (Godawari Power and Ispat) 15 जून को इक्विटी शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगी. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने यह जानकारी दी है. बता दें कि GPIL ने पिछले साल शेयर बायबैक किया था, तब उसने टेंडर ऑफर रूट के जरिए 250 करोड़ रुपये तक के शेयर खरीदे थे.
GPIL Share Buyback: 15 जून को बोर्ड बैठक
स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी में कंपनी ने कहा, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर् की बैठक शनिवार, 15 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 5 रुपये फेस वैल्यू वाले कंपनी के फुली पेड अप इक्विटी शेयरों की बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ₹1180 तक जाएगा ये स्मॉल कैप Stock, ब्रोकरेज बुलिश, 1 साल में दिया 150% रिटर्न
इससे पहले, गोदावरी पावर और इस्पात ने पिछले साल शेयर बायबैक किया था, जब उसने टेंडर ऑफर रूट के जरिए 250 करोड़ रुपये तक के शेयर खरीदे थे. बोर्ड ने 5 रुपए अंकित मूल्य वाले 50 लाख इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने की मंजूरी दे दी थी, जो कुल इक्विटी शेयरों का 3.66% है. बायबैक प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था.
शेयर बायबैक के तहत, कंपनी शेयरधारकों से अपने शेयर वापस खरीदती है और इसे निवेशकों को नकद वापस देने के लिए टैक्स-इफिशिएंट तरीके के रूप में देखा जाता है. शेयर बायबैक से बाजार में उपलब्ध शेयरों की संख्या कम हो जाती है और इस तरह स्टॉक का रियल वैल्यू बढ़ जाता है. कंपनी की प्रतिभूतियों में लेनदेन के लिए ट्रेडिंग विंडो सभी नामित व्यक्तियों और उनके रिश्तेदारों के लिए 8 जून 2024 से बोर्ड की बैठक के समापन से 48 घंटे की समाप्ति तक बंद रहेगी.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर, 1 साल में 183% रिटर्न
GPIL Share Price History
शुक्रवार (7 जून) को स्मॉल कैप कंपनी का स्टॉक 4.68 फीसदी की तेजी के साथ 974.90 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले एक साल में स्टॉक ने 166 फीसदी और 2 साल में 247 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. 3 महीने में स्टॉक 31 फीसदी, साल 2024 में 26 फीसदी और 6 महीने में 43 फीसदी चढ़ा है.