GMDC Q3 Results: सरकारी क्षेत्र की माइनिंग कंपनी गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (GMDC) ने शुक्रवार को तिमाही नतीजे जारी किए. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 117 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. नतीजों के बाद शेयर 12% फिसल गया है.

GMDC Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार को दी जानकारी में GMDC ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसो मुनाफा 266 करोड़ रुपए से घटकर 117 करोड़ रुपए हो गया है. सालाना आधार पर कंसो आय भी घटकर 565 करोड़ रुपए हो गई, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 855 करोड़ रुपए थी. कामकाजी मुनाफा 335 करोड़ रुपए से घटकर 121 करोड़ रुपए हो गया है. 

नतीजों से टूटा सरकारी कंपनी का शेयर 

सालाना आधार पर मार्जिन भी 39.2% से घटकर 21.4% पर आ गया. कंपनी की अन्य आय 126 करोड़ रुपए से घटकर 95 करोड़ रुपए आ गया है. कमजोर नतीजों के बाद शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली. शेयर BSE पर करीब 10 फीसदी गिरकर 430.90 रुपए के पास बंद हुआ. शेयर 6 महीने में करीब 150 फीसदी रिटर्न दे चुका है. सालभर में शेयर 210 फीसदी तक उछला है.