Glenmark ने मुंहासे के उपचार के मरहम के लिए कॉस्मो के साथ किया समझौता, USFDA से दवा हुई अप्रूव
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स और कॉस्मो फार्मास्यूटिकल्स के बीच मुँहासे के उपचार मरहम विनलेवी (Winlevi) को लेकर समझौता हुआ. विनलेवी को 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के रोगियों में मुँहासे के टॉपिकल ट्रीटमेंट के लिए एक नई दवा के रूप में यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की ओर से अप्रूव की गई है.
ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने बुधवार (27 सितंबर) को यूरोप और दक्षिण अफ्रीका के लिए मुँहासे उपचार मरहम विनलेवी (Winlevi) के लिए कॉस्मो फार्मास्यूटिकल्स NV के साथ डिस्ट्रीब्यूशन और लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की. ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी की शाखा ग्लेनमार्क स्पेशियलिटी SA और कॉस्मो फार्मास्यूटिकल्स एनवी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
12+ मुँहासे के रोगियों के लिए
कंपनी ने कहा कि विनलेवी को 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के रोगियों में मुँहासे के टॉपिकल ट्रीटमेंट के लिए एक नई दवा के रूप में यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की ओर से अप्रूव की गई है. बयान में कहा गया है कि समझौते की शर्तों के तहत, ग्लेनमार्क को कॉस्मो की सहायक कंपनी (subsidiary) कैसिओपिया (Cassiopea) से 15 यूरोपीय यूनियन के देशों के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका और यूके में विनलेवी को कमर्शियलाइज करने का विशेष अधिकार प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें: Apollo Hospital का बड़ा अपडेट! कोलकाता में ₹102 करोड़ में इस सुविधा का किया अधिग्रहण
कंपनी ने विनलेवी अच्छा ऑप्शन बताया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा, "कॉस्मो उत्पाद का विशेष सप्लायर होगा. कैसिओपिया को 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अग्रिम भुगतान, दोहरे अंकों की विनियामक और शुद्ध बिक्री पर दोहरे अंकों की रॉयल्टी प्राप्त होगी. ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कहा कि विनलेवी हमारे यूरोपीय डर्माटोलॉजी पोर्टफोलियो के लिए एकदम सही एडिशन है और हम रोगियों के लिए इस नए विकल्प को उपलब्ध कराने और मुँहासे के इलाज में वर्तमान अपूरित चिकित्सा आवश्यकता को पूरा करने के लिए डर्माटोलॉजी में अपने आधी सदी के लंबे अनुभव का लाभ उठाने के लिए तत्पर हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:50 PM IST