इस साल 86.63% रिटर्न दे चुकी है स्मॉल कैप पावर कंपनी, अब MP से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
GE Power Order: स्मॉल कैप कंपनी जी.ई.पावर लिमिटेड को मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड से 18.27 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. जानिए ऑर्डर की डीटेल्.
GE Power Order: हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली स्मॉल कैप कंपनी जी.ई.पावर लिमिटेड को मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड से 18.27 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी ने वीकेंड में शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. आपको बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में जी.ई.पावर को मध्य प्रदेश जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड से ही 20.9 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला था. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान जी.ई.पावर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
GE Power Order: पावर स्टेशन पर सप्लाई करेगी पुर्जे
G.E Power की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक जी.ई पावर इंडिया लिमिटेड को 18.27 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर 18% जीएसटी को छोड़कर है. कंपनी संजय गांधी पावर स्टेशन पर बॉयलर के पुर्जे सप्लाई करेगी. यह ऑर्डर कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण विस्तार है. यह ऑर्डर 3.5 महीने में पूरा किया जाएगा. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि यह ऑर्डर कंपनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे कंपनी को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
GE Power Order Extension: 61.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 66.8 करोड़ रुपए हुआ था मुनाफा
G.E.Power का वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 61.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 66.8 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है. हालांकि, कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 250.8 करोड़ रुपए से घटकर 244.4 करोड़ रुपए हो गया था. हालांकि, कंपनी का खर्च 286.7 करोड़ रुपए से घटकर 235.3 करोड़ रुपए हो गया है. ऑपरेशन लेवल पर कंपनी का कामकाजी नुकसान सालाना आधार पर 26 करोड़ रुपए से घटकर पांच करोड़ रुपए हो गया है.
GE Power Order Extension: लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 79.43% रिटर्न
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर G.E.Power का शेयर 0.35% या 1.50 अंकों के करेक्शन के साथ 425.20 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 0.24 % या 1 अंक की तेजी के साथ 425.15 रुपए पर बंद हुआ. G.E.Power का शेयर इस साल 86.63% चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 646 रुपए और 52 वीक लो 214.55 रुपए है. पिछले छह महीने में जी.ई.पावर का शेयर 4.87% और एक साल में 79.43% रिटर्न दिया है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 2.86 हजार करोड़ रुपए है.