GE Power India Stock: कमजोर बाजार में हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेक्टर की जीई पावर इंडिया (GE Power India) को एक बड़ा ठेका हाथ लगा है. जीई पावर इंडिया ने नेपाल में 240 करोड़ रुपये की परियोजना का ठेका हासिल करने की मंगलवार को घोषणा की. बीते एक साल में इस स्टॉक (GE Power India Stock price) ने निवेशकों को 135 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 

GE Power India: ₹240 करोड़ का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया GE Power India को यह ठेका ब्लू एनर्जी (Blue Energy) से मिला है. जीई पावर इंडिया ने बताया, यह ठेका हाइड्रो कारोबार से संबंधित है. परियोजना का मूल्य 34 करोड़ नेपाली रुपया (240 करोड़ रुपये) है और इसमें कर व शुल्क शामिल नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- बिना खेत मुनाफे वाली खेती! सरकार भी देगी ₹10 लाख की मदद, ऐसे उठाएं फायदा

GE Power India Share: सालभर में 135% रिटर्न

ऑर्डर मिलने की खबर के बाद स्टॉक में तेजी आई है. BSE पर शेयर 2.52 फीसदी बढ़कर 405 रुपये पर पहुंच गया. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर ने निवेशकों को 135 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जबकि बीते 6 महीने में शेयर 37 फीसदी और इस साल अब तक 74 फीसदी चढ़ चुका है. पिछले 2 साल में स्टॉक का रिटर्न 171 फीसदी रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 646.55 रुपये है, जो इसने 12 जुलाई 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 157.75 रुपये हैं. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2,729.44 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- Railway PSU के लिए गुड न्यूज, ₹283 करोड़ के ऑर्डर की बनी L1 बिडर, 6 महीने में मिला 100% रिटर्न

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)