GAIL Cuts CNG/PNG Rates: देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड (GAIL INDIA) की सिटी गैस डिस्ट्रिब्‍यूशन यूनिट गेल गैस लिमिटेड (GAIL Gas Ltd) ने गैस की मूल्य लागत में कमी के बाद  CNG और पाइप वाली रसोई गैस (PNG) की कीमतों में 7 रुपये तक की कटौती की है. गेल गैस ने बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ में PNG  की कीमत 76 रुपये प्रति मानक घनमीटर (scm) घटाई है. वहीं कंपनी ने अपने अन्य शहरों में PNG के दाम 6 रुपये प्रति यूनिट घटाया है. कंपनी ने बयान में कहा कि उसने कर्नाटक में व्‍हीकल फ्यूल के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली CNG के दाम 7 रुपये प्रति KG घटाए हैं. अन्य क्षेत्रों में CNG का दाम 6 रुपये प्रति kg कम किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गेल गैस लिमिटेड की ओर से जारी बयान के मुतबिक, ‘‘गेल गैस लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को नए घरेलू गैस प्राइसिंग फॉर्मूले का फायदा देने के लिए 9 अप्रैल से कीमतों में कटौती की घोषणा की है.’’ देवास, मेरठ, सोनीपत, ताज ट्रेपेजियम क्षेत्र, रायसेन, मिर्जापुर, धनबाद, आदित्यपुर और राउरकेला में PNG की नई दर 52.50 रुपये प्रति  scm होगी. बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ के लिए यह 51.50 रुपये प्रति scm है. 

कंपनी के मुताबिक, इसी तरह मेरठ और सोनीपत के लिए CNG की नई कीमत 85 रुपये प्रति किलोग्राम है. देवास, ताज ट्रेपेज़ियम क्षेत्र और देहरादून के लिए यह 92 रुपये प्रति किलो; बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ के लिए 82.50 रुपये प्रति किलो, मिर्जापुर के लिए 87 रुपये प्रति किलोग्राम, रायसेन, धनबाद, आदित्यपुर, पुरी और राउरकेला के लिए 91 रुपये प्रति किलोग्राम होगी.

नए प्राइसिंग फॉर्मूले के बाद घटे दाम

गेल गैस लिमिटेड  ने सरकार की ओर से नेचुरल गैस के मूल्य निर्धारण के फार्मूले को संशोधन के बाद यह कदम उठाया है. संशोधित फॉर्मूले और मूल्य की सीमा की वजह से प्राकृतिक गैस की कीमत 8.57 डॉलर से घटाकर 6.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई है. नेचुरल गैस को ही वाहन के लिए CNG और PNG में बदला जाता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें