FMCG Stock: भारत की अग्रणी FMCG कंपनियों में से एक इमामी लिमिटेड (Emami Ltd) ने बड़ा बिजनेस अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में एमएमसीसी कंपनी ने बताया कि उसने एक मेल ग्रूमिंग ब्रांड में बाकी 49.60% खरीदने के लिए एक समझौता किया है. Emami की कंपनी में पहले से ही 50.4 फीसदी की हिस्सेदारी है. शुक्रवार (30 अगस्त) को शेयर 813.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इमामी का मुख्यालय कोलकाता में है. कंपनी के अनुसार, भारतीय पुरुष सौंदर्य उत्पाद तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, जिससे बाजार में प्रभावशाली वृद्धि हो रही है. नवरत्न, बोरोप्लस, झंडू, फेयर एंड हैंडसम, केश किंग और डर्मिकूल जैसे ब्रांड की मालिक इमामी ने पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 2,921.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

प्रीमियम मेल ग्रूमिंग सेगमेंट में पकड़ मजबूत करेगी Emami

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि 'द मैन कंपनी' (The Man Company), एक डिजिटल-फर्स्ट लाइफस्टाइल ब्रांड है, जो फ्रेगरेंस, स्किन केयर, हेयर केयर, बॉडीकेयर प्रोडक्ट श्रेणी में प्रीमियम पुरुषों के सौंदर्य उत्पादों की पूरी रेंज पेश करता है. कंपनी के प्रोडक्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों, सभी ऑनलाइन मार्केटप्लेस, जिसमें इसकी अपनी वेबसाइट, ऐप और एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट (EBOs) पर उपलब्ध हैं. ‘The Man Company’ अपने उत्पादों के एक्सपैंसिव पोर्टफोलियो के लिए जानी जाती है, जो नेचर से प्रेरित है और हाथ से चुनी गई प्राकृतिक सामग्री से बना है और हानिकारक रसायनों से मुक्त है. Emami ने कहा कि Helios के अधिग्रहण के पूरा होने से तेजी से बढ़ते डिजिटल फर्स्ट प्रीमियम मेल ग्रूमिंग सेगमेंट में इसकी उपस्थिति मजबूत होगी.

ये भी पढ़ें- पाइप बनाने वाली कंपनी को मिला ₹859 करोड़ का ऑर्डर, 8 महीने में 120% रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर

Emami Ltd के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हर्ष वी अग्रवाल ने कहा, हमने विकास के नए इंजनों को विकसित करने के लिए तेजी से डिजिटलीकरण द्वारा लाए गए ऑनलाइन अवसरों का फायदा उठाने के लिए बहुत पहले से ही नए युग के स्टार्टअप में रणनीतिक निवेश का रास्ता अपनाया था. ये रणनीतिक निवेश हमें उभरते हुए क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में मदद करते हैं, जो उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं के अनुरूप होते हैं.

‘The Man Company’ ब्रांड 2017 में हमारा पहला रणनीतिक निवेश था, जो बेहद फायदेमेंद रहा है, कंपनी 2022 में हमारी सब्डियरी कंपनी बनी थी. हम न केवल ‘द मैन कंपनी’ में निवेश करके खुश हैं, क्योंकि हम इसकी विशाल क्षमता को देख सकते थे, बल्कि प्रमोटर के विजन और इसे एक मजबूत ब्रांड बनाने की प्रतिबद्धता से भी प्रभावित और खुश हैं. कंपनी के 100% अधिग्रहण के पूरा होने के साथ, हम ब्रांड को विकास के अगले स्तर पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं.

Emami share history

FMCG स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो 3 महीने में शेयर 33 फीसदी और 6 महीने में 75 फीसदी चढ़ा है. इस साल शेयर में 42 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक साल में शेयर 56 फीसदी और दो वर्ष में 68 फीसदी उछला है. स्टॉक 52 वीक हाई 855 और लो 417.55 है. कंपनी का मार्केट कैप 35,708.19 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)