Flipkart ने 'बाय नाउ पे लेटर' EMI विकल्प की क्रेडिट लिमिट बढ़ाकर की रु. 70,000, पढ़ें सारी डिटेल्स
Flipkart पे लेटर स्कीम के तहत पहले जहां 10 रुपए की क्रेडिट लिमिट दे रहा था वह अब बढ़ाकर 70 हजार रुपए कर दी गई है.
श्री गणेश फेस्टिवल के साथ देश भर में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि और दीपावली की खरिदारियां इस दौरान जमकर की जाएंगी. लिहाजा अपने कस्टमर्स को समय रहते रिझाने की दिशा में ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया की दिग्गज कंपनी Flipkart नई EMI क्रेडिट लिमिट लेकर आई है. इसमें कंपनी अपने ग्राहकों को Buy Now Pay Later ऑपशन के तहत 70 हजार रुपए तक की क्रेडिट लिमिट ऑफर कर रही है. पहले ये लिमिट केवल 10 हजार रुपए की हुआ करती थी.
ये होगी भुगतान अवधि
जानकारी के मुताबिक इस क्रेडिट राशि का भुगतान ग्राहक आसान 12 महीने तक की अवधि या उससे कम 3 महीने, 6 महीने या 9 महीने की अवधि (पीरियड) में भी कर सकते हैं. दरअसल कंपनी त्योहारी सीजन के दौरान किसी भी सूरत में ग्राहकों की राह में बाइंग लिमिट यानी खरिदारी की सीमा को आड़े आने नहीं आने देना चाहती है. लिहाजा ये स्कीम ग्राहकों को जमकर खरिदारी करने का मौका जरूर मुहैया कराएगी.
कैसे लें इस ऑपशन का लाभ
अगर आप Flipkart से खरीदी के दौरान बाई नाउ एंड पे लेटर EMI ऑपशन को चुनते हैं तो ग्राहक को दस्तावेज़ के तौर पर अपना PAN और आधार कार्ड का नंबर देना होगा. आधार कार्ड पर दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को वेरिफाइ कर के बैंक खाते की डिटेल्स वेरिफाई होगी. वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद कस्टमर अपने EMI पे ड्युरेशन को सिलेक्ट कर सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ताकि खरिदारी हो सुलभ
कंपनी के फिनटेक एंड पेमेंट ग्रुप के प्रमुख रंजीत बोयानापल्ली ने कहा कि, “ग्राहकों की पसंद उनकी आकांक्षाओं से प्रेरित होती हैं. हमारी कोशिश प्रोडक्ट को सुलभ और किफायती बनाना है ताकि ग्राहक अपनी आकांक्षाओं को पूरा कर सकें. त्योहारी सीजन के दौरान कई हाई वैल्यु चीजों की खरीदारी की जाती है. ग्राहक इस दौरान बहुत विवेकपूर्ण तरीके से खर्च का प्रबंधन करता है.लिहजा ग्राहोकों की खरिदारी को आसान बनाने के लिए हमने अपने EMI ऑफर को मजबूत किया है.”
इन बैंकों के साथ करार
केवल EMI ऑपशन ही नहीं, कंपनी सभी प्रोडक्ट रेंज पर नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी देगा. कंपनी ने American Express, Axis Bank, Bajaj Finserv, Bank of Baroda, Citi Bank, Federal Bank, HDFC Bank, Home Credit, HSBC, ICICI Bank, IDFC First Bank, Indusind Bank, J&K बैंक, Kotak Bank, RBL Bank, Standard Chartered, SBI, Zestmoney जैसे ऋणदाताओं के साथ करार किया है. नो-कॉस्ट EMI अवधि 12 महीने और मानक EMI के लिए 36 महीने होगी.
08:18 PM IST