Federal Bank Results: सितंबर तिमाही के लिए फेडरल बैंक के नतीजे सामने आ गए हैं. बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 460 करोड़ से बढ़कर 704 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. सालाना आधार पर इसमें 53 फीसदी की तेजी आई है. बैंक की स्टैंडअलोन नेट इंट्रेस्ट इनकम 1762 करोड़ रही जो सितंबर 2021 तिमाही में 1479 करोड़ रही थी. बाजार का अनुमान 1700 करोड़ का था. बैंक के प्रोविजन और कंटिजेन्सी में तेजी आई है जो 166 करोड़ से बढ़कर 267.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. सालाना आधार पर इसमें गिरावट आई है. सितंबर 2021 तिमाही में यह 292 करोड़ रहा था.

नेट NPA 34 तिमाही में सबसे कम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक के असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए में गिरावट दर्ज की गई है और यह तिमाही आधार पर 2.69 फीसदी से घटकर 2.44 फीसदी पर पहुंच गया है. नेट एनपीए 0.94 फीसदी से घटकर 0.78 फीसदी पर पहुंच गया है. बैंक की तरफ से कहा गया कि इसका ग्रॉस एनपीए 24 तिमाही में सबसे कम रहा, जबकि नेट एनपीए 34 तिमाही में सबसे कम रहा है. 

1 अक्टूबर से जमा पूंजी पर इंट्रेस्ट बढ़ाया गया है

इस महीने के शुरू में फेडरल बैंक की तरफ से प्रोविजनल डेटा शेयर किया गया था. इसके मुताबिक, बैंक के टोटल डिपॉजिट की रफ्तार में गिरावट आई और यह दर 3.16 फीसदी रही. CASA यानी करेंट एंड सेविंग अकाउंट डिपॉजिट में ग्रोथ 2 फीसदी रहा. 1 अक्टूबर से बैंक ने सेविंग्स पर इंट्रेस्ट रेट भी बढ़ाया है.

52 सप्ताह के हाई पर यह शेयर

रिजल्ट आने के बाद इस बैंक के शेयर में तेजी देखी जा रही है. इस समय यह शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 128.60 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आज कारोबार के दौरान यह शेयर 130.90 के स्तर तक पहुंचा जो 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर है. न्यूनतम स्तर 78.60 रुपया है. बैंक का मार्केट कैप 27118 करोड़ का है. बीते एक सप्ताह में इस शेयर में करीब 5 फीसदी, एक महीने में करीब 7 फीसदी, तीन महीने में 32 फीसदी और इस साल अब तक 55 फीसदी का उछाल आया है.