Exclusive: भारतीय सेना से जारी होंगे 45-50 हजार करोड़ के ऑर्डर; टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, अशोक लेलैंड के लिए बड़ी खबर
रक्षा मंत्रालय ने RFI जारी किया है. इस ऑर्डर की बात की जाए तो 7.5 टन और 2.5 टन के ट्रक के भी ऑर्डर दिए जाने वाले हैं. कुल ऑर्डर बुक बड़ी है. ये ट्रक अलग-अलग सेक्टर्स और जगहों के लिए हैं.
भारतीय डिफेंस फोर्सेस (थल, वायु और नौसेना) की ओर से लॉजिस्टिकल सपोर्ट के लिए कॉमर्शियल व्हीकल्स के बड़े ऑर्डर जारी किए जाने वाले हैं. इसको लेकर RFI (Request for Information) जारी होने वाला है. इसके अंतर्गत भारतीय सेना की ओर से 5000 ट्रक/लॉरी के ऑर्डर दिया जाने वाला है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी आई है.
सूत्रों के मुताबिक, इस ऑर्डर के कॉन्ट्रैक्ट की बात की जाए, तो इसमें तीन मुख्य दावेदार हैं. पहला टाटा ग्रुप का टाटा एडवांस सिस्टम्स, दूसरा भारत फोर्ज और तीसरा कल्याणी ग्रुप का है. इन तीनों ग्रुप के साथ देखें तो यह बड़ा ऑर्डर होने वाले हैं. अगर इनके कीमत की बात की जाए, तो यह 45-50 हजार करोड़ का ऑर्डर हो सकता है.
रक्षा मंत्रालय ने RFI जारी किया है. इस ऑर्डर की बात की जाए तो 7.5 टन और 2.5 टन के ट्रक के भी ऑर्डर दिए जाने वाले हैं. कुल ऑर्डर बुक बड़ी है. ये ट्रक अलग-अलग सेक्टर्स और जगहों के लिए हैं. कुछ ट्रक ऐसे हैं, जो रेत में तो कुछ ट्रक बर्फ पर भी चल सकते हैं. इस तरह तकरीबन 5000 ट्रक/लॉरी के ऑर्डर भारतीय थल, वायु और नौसेना की ओर से दिए जाने वाले हैं. इनमें टाटा एडवांस यानी टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड और भारत फोर्ज इसमें फ्रंट रनर हैं. अगले 4-5 साल में डील पूरी होगी. खबर लिखे जाने तक कंपनियों ने जी बिजनेस के ईमेल का कोई जवाब नहीं किया है.
क्या है एक्सपर्ट की राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन का कहना है कि भारत के डिफेंस सेक्टर का बज है. सरकार का भी डिफेंस, इंफ्रा पर फोकस है. भारतीय डिफेंस कंपनियों के लिए बाहर भी बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं. भारतीय डिफेंस फोर्सेस के इस ऑर्डर में तीनों कंपनियां ठीक हैं. इन सभी में सबसे बेहतर भारत फोर्ज नजर आ रहा है. अगर भारत फोर्ज को ऑर्डर मिलता है, इसका असर शेयर पर दिखाई देगा.