ESAF Small Finance Bank Q3 Results: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ चालू तीन गुन बढ़ गया है.  वहीं, एनपीए के मोर्चे पर भी इस तिमाही बैंक के लिए राहत भरी खबर आई है. बैंक के ग्रॉस एनपीए में सुधार आया है.  यही नहीं बैंक का शुद्ध एनपीए भी पिछले साल समान तिमाही के मुकाबले घटा है.

ESAF Small Finance Bank Q3 Results: तीन गुना हुआ बैंक का शुद्ध मुनाफा, इनकम में भी आया सुधार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक की इनकम में सुधार के कारण शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 112 करोड़ रुपये हो गया. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में केरल के इस बैंक का शुद्ध लाभ 37 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,094 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 782 करोड़ रुपये थी. 

ESAF Small Finance Bank Q3 Results: ब्याज की आय में भी हुई बढ़ोत्तरी, 4.16 फीसदी रह गया NPA

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की ब्याज आय भी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 974 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 701 करोड़ रुपये थी. परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में बैंक के सकल एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) में सुधार हुआ. सकल एनपीए दिसंबर, 2023 तिमाही के अंत में घटकर 4.16 प्रतिशत हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7.24 प्रतिशत था. इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए भी घटकर 2.19 प्रतिशत रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 3.73 प्रतिशत था. 

ESAF Small Finance Bank Q3 Results: 37,009 करोड़ रुपए हो गया बैंक का कुल कारोबार, गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर

बैंक का कुल कारोबार दिसंबर, 2023 तिमाही में 38.3 प्रतिशत बढ़कर 37,009 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26,763 करोड़ रुपये था. शुक्रवार को ईएसएएफ बैंक 15.91 फीसदी की गिरावट के साथ 65.80 रुपए के साथ बंद हुआ है. वहीं, पिछले एक साल में बैंक के शेयर ने निगेटिव 4.71 फीसदी का रिटर्न दिया गया है.