Vaibhav Taneja Tesla CFO: भारतीय मूल के वैभव तनेजा को टेस्ला (Tesla) का नया मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) बनाया गया है. कंपनी के पिछले वित्त प्रमुख जॅचरी किरखोर्न (Zachary Kirkhorn) के पद छोड़ने के बाद यह घोषणा की गई. Tesla ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. तनेजा (45) को शुक्रवार को अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक कार कंपनी का सीएफओ बनाया गया. 

13 साल कंपनी से जुड़े रहे किरखोर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किरखोर्न कंपनी के मुख्य लेखा अधिकारी (सीएओ) की भूमिका भी निभाते रहेंगे. एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली कंपनी के साथ किरखोर्न के 13 साल के कार्यकाल को कंपनी ने जबर्दस्त ग्रोथ का दौर बताया. 

किरखोर्न ने प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट में कहा, "इस कंपनी का हिस्सा बनना एक विशेष अनुभव है और 13 साल पहले शामिल होने के बाद से हमने एक साथ जो काम किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है."

कौन हैं वैभव तनेजा

तनेजा मार्च, 2019 से टेस्ला के सीएओ और मई, 2018 से कॉरपोरेट नियंत्रक के रूप में काम कर रहे हैं. वह इससे पहले प्राइसवाटर हाउसकूपर्स में भी काम कर चुके हैं. 

भारत का दौरा करेंगे मस्क

Tesla ने कथित तौर पर निकट भविष्य में अपने ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सीरीज को देश में लाने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों के साथ बातचीत की है. मस्क ने जून में अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ अपनी मुलाकात के दौरान कहा था कि वह अगले साल भारत का दौरा करेंगे.

मस्क ने मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बाद बातचीत में संवाददाताओं से कहा, "उन्हें वास्तव में भारत की परवाह है क्योंकि वह हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. हम यह करने का इरादा रखते हैं और सिर्फ सही समय का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें