Dynacons Systems Share Price: जियो-पॉलिटिकल टेंशन की आशंकाओं और दर में कटौती की फिलहाल कोई संभावना नहीं होने के बीच शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही. निफ्टी 124 अंक नीचे 22,147 पर और सेंसेक्स 456 अंक लुढक कर 72,943 पर बंद हुआ. आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. लेकिन गिरते बाजार में इस आईटी कंपनी Dynacons Systems के शेयर में तूफानी तेजी दर्ज की गई. ऑर्डर मिलने की खबर के बाद शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा. BSE पर शेयर 1133.40 के स्तर पर बंद हुआ. यह शेयर का ऑल टाइम हाई भी है.

Dynacons Systems Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, आईटी कंपनी Dynacons Systems को नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) से बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 233 करोड़ रुपये है. नाबार्ड से एएसपी मॉडल पर कोर बैंकिंग सॉल्यूशन अपग्रेडेशन और माइग्रेशन का ऑर्डर हासिल हुआ है. कॉन्ट्रैक्ट में 8 राज्यों में 38 राज्य सहकारी बैंकों की 1391 शाखाओं में सेवा प्रदान करना है. OPEX के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया है, जो समझौते की अवधि के दौरान रेकरिंग रेवेन्यू  स्ट्रीम्स को सुनिश्चित करता है.

ये भी पढ़ें- 4 शेयरों में मिलेगा 33% तक रिटर्न! लगाएं दांव

Dynacons Systems Share Price History

Dynacons Systems 28 साल पुरानी आईटी कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है और इसकी शाखाएं पूरे भारत में हैं. कंपनी के पास तकनीकी संसाधनों का एक बड़ा पूल है जो पूरे भारत में 250 से अधिक स्थानों पर मौजूद है. 

ये भी पढ़ें- पेन, पेंसिल बेचने वाली कंपनियों के शेयर में बनेगा तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत, नोट करें टारगेट

स्टॉक रिटर्न की बात करें तो Dynacons Systems का शेयर एक हफ्ते में 15 फीसदी, 2 हफ्ते में 10 फीसदी और एक महीने में 44 फीसदी बढ़ा है. 3 महीने में शेयर 72 फीसदी, इस साल अब तक 77 फीसदी और 6 महीने में 57 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में स्टॉक ने निवेशकों को 207 फीसदी और 2 साल में 252 फीसदी और 3 साल में 1413 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया.

ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में Defence PSU Stock बना 'रॉकेट', ₹5000-6000 करोड़ की डील संभव, 6 महीने में 85% रिटर्न

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)