Dr Reddy: कंपनी ने एटॉन फार्मा से इंजेक्टेबल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो खरीदा, 39.11 लाख करोड़ का किया भुगतान
Dr Reddy's: डॉ रेड्डीज ने भी कंपनी एक्सपेंशन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. Dr Reddy's ने एटॉन फार्मा से इंजेक्टेबल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को खरीदा है.
Dr Reddy's: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स रहते हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है. ऐसे में कंपनियों ने अगर कोई नया ऐलान किया है या अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कुछ नई घोषणा करती है, तो शेयर बाजार में उस शेयर में एक्शन देखने को मिलता है. इसी सिलसिले में फार्मा सेक्टर की दमदार कंपनी डॉ रेड्डीज ने भी कंपनी एक्सपेंशन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. Dr Reddy's ने एटॉन फार्मा से इंजेक्टेबल प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को खरीदा है.
39.11 लाख करोड़ का किया भुगतान
जानकारी के मुताबिक, डॉ रेड्डीज ने एटॉन फार्मा को इस डील के लिए अभी करीब 39.11 (50 लाख डॉलर) लाख करोड़ रुपए कैश के तौर पर चुका दिए हैं. वहीं बाकी के 4.5 करोड़ डॉलर रुपए कॉन्टिजेंट पेमेंट के तौर पर बाद में किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
इस डील के बाद डॉ. रेड्डीज के पोर्टफोलियो में Biorphen (phenylephrine hydrocholoride) इंजेक्शन और रेजाइपर्स (ephedrine
hydrochloride) इंजेक्शन NDAs शामिल हो जाएंगे.
शेयर पर ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की राय
ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और 4950 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, कंपनी ने नॉर्थ अमेरिका और भारत में लॉन्ग-टर्म ग्रोथ ड्राइवर को लेकर ज्यादा डिटेल पेश की हैं.
11:14 PM IST